18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

228 विद्यार्थियों के बीच दो-दो सेट पोशाक का वितरण

गुमला : थाना रोड स्थित राजकीय उर्दू मवि गुमला में मंगलवार को पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नप उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच पोशाक का वितरण करना काफी सराहनीय प्रयास है. इससे बच्चों में विद्यालय जाने की भावना जागृत होती है और बच्चे […]

गुमला : थाना रोड स्थित राजकीय उर्दू मवि गुमला में मंगलवार को पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नप उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच पोशाक का वितरण करना काफी सराहनीय प्रयास है. इससे बच्चों में विद्यालय जाने की भावना जागृत होती है और बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होते हैं.

इससे पूर्व विद्यालय के प्रधान मो अशरफ अंसारी द्वारा विद्यालय की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. इस मौके पर कुल 228 छात्र-छात्राओं के बीच दो-दो सेट पोशाक का वितरण किया गया. विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा पोशाक के साथ छात्राओं के बीच दुपट्टा का वितरण भी किया गया.

पोशाक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह वार्ड नंबर 5 की पार्षद मोसर्रत परवीन व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी आफताब आलम उर्फ लाडले मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस मौके पर मो मिनहाज, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो अलीम खान, उपाध्यक्ष महजबी बेगम, अताउल अंसारी, मो इदरिस रब्बानी, बेलाल मास्टर, यासमिन इमाम, रफत खानम, वसीम अहमद सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें