गांव-गांव घूम कर वोट मांग रहे हैं प्रत्याशी16 गुम 32 में छोटेया उरांव16 गुम 33 में केडी सिंह16 गुम 34 में महावीर उरांव16 गुम 35 में जगदीश साहू16 गुम 36 में रमेश केशरीप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र के जिप के प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए ताकत झोंक दी है. क्षेत्र से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. ये लोग गांव गांव घूम अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. सोमवार को प्रत्याशियों ने तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर बैठक की. जहां प्रत्याशियों ने विकास के मुद्दें पर भाषण दिया. छोटेया उरांव ने दौरा के क्रम में कहा कि मैं चुनाव मैदान में खड़ा हूं. पांच साल तक जनता ने साथ दिया. जनता की मांग के अनुरूप मैंने काम किया है. लेकिन कुछ काम अभी भी अधूरे हैं. जनता साथ दें, मैं अधूरे कामों को पूरा करूंगा. महावीर उरांव उर्फ मठया ने कहा कि पूर्व के प्रत्याशी ने जनता को ठगने का काम किया है. कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है. मैं गांव का बेटा हूं. गांव की समस्या को जानता हूं. जनता एक मौका दे. जगदीश साहू ने कहा कि मध्य क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों का अभी तक समुचित विकास नहीं हो सका है. जबकि कई गांव शहर से सटे हुए हैं. जनता मेरा साथ दें. मैं इस क्षेत्र की तकदीर व तसवीर बदल दूंगा. रमेश प्रसाद केसरी ने कहा कि जनता किसी के बहकावे में न आये. स्वयं विवेक से वोट दें. अगर मैं काम कर सकता हूं, तो जनता मेरा साथ दें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि विकास करूंगा. केडी सिंह ने कहा कि वोटर जात-पात से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए वोट दें. मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि उनके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. अमित एक्का, खुदी भगत दुखी, अमानुल्लाह अंसारी, गणेश सिंह, गंगा उरांव, चंपू देवी, बसंत गोप, सिरिल टोप्पो व सुरेंद्र बैगा ने भी चुनाव प्रचार कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.
BREAKING NEWS
गांव-गांव घूम कर वोट मांग रहे हैं प्रत्याशी
गांव-गांव घूम कर वोट मांग रहे हैं प्रत्याशी16 गुम 32 में छोटेया उरांव16 गुम 33 में केडी सिंह16 गुम 34 में महावीर उरांव16 गुम 35 में जगदीश साहू16 गुम 36 में रमेश केशरीप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र के जिप के प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए ताकत झोंक दी है. क्षेत्र से 14 प्रत्याशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement