अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज छठ महापर्व को लेकर गुमला जिले का माहौल भक्तिमय16 गुम 20 में खरना की तैयारी में छठव्रती.16 गुम 21 में पूजा करती व्रती.प्रतिनिधि, गुमलासोमवार की शाम को छठव्रती खरना की पूजा कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मंगलवार को डूबते सूर्य को व बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ पर्व को लेकर गुमला का माहौल भक्तिमय हो गया है. खरना के बाद छठव्रतियों के घरों में प्रसाद प्राप्त करने वालों की भीड़ थी. देर रात तक प्रसाद खाने व खिलाने का दौर चलता रहा. इससे पहले छठव्रती दिन भर उपवास रहीं. आम की टहनी के दातून से मुंह धोये. इसके बाद स्नान कर अरवा चावल, दूध, मीठा से खीर बनाये. खरना पूजा से पूर्व चार बजे सभी छठ तालाबों में छठव्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी. छठव्रती विधि विधान के अनुसार पूजा पाठ किये. इधर, देर शाम को शहर के मुख्य मार्गों के किनारे लाइट की व्यवस्था की गयी. घाघरा प्रखंड के छठ तालाब की साफ-सफाई स्थानीय लोगों ने किया. रायडीह प्रखंड के मांझाटोली शंख नदी, पतराटोली तालाब व डैम में छठ पर्व को लेकर अंतिम दिन साफ सफाई की गयी. रायडीह प्रखंड से बहने वाली शंख नदी में छत्तीसगढ़ के छठव्रती पूजा के लिए आते हैं. यहां दो राज्य के छठव्रतियों की भीड़ उमड़ती है. चैनपुर व डुमरी प्रखंड के छठ घाट व तालाबों की साफ सफाई युवकों ने की. बिशुनपुर, भरनो, सिसई, बसिया, पालकोट व कामडारा प्रखंड में भी छठ पर्व को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. पवित्रता, शुद्धता व आस्था का पर्व है छठछठव्रती मुनी देवी ने कहा कि छठ पवित्रता, शुद्धता, आस्था का महापर्व है. यह हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है. दिल से मांगी मुराद पूरी होती है. महिलाएं चार दिनों तक सूर्य उपासना में लीन हो जाती हैं. छठ पर्व में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. भुवन भास्कर सभी के दुख व सुख में रहते हैं. छठ मइया की पूजा से घर में सुख व शांति रहती है. यह लोक आस्था का पर्व है. सूर्य भगवान की पूजा से मनोवांछित फल मिलता है.
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज छठ महापर्व को लेकर गुमला जिले का माहौल भक्तिमय16 गुम 20 में खरना की तैयारी में छठव्रती.16 गुम 21 में पूजा करती व्रती.प्रतिनिधि, गुमलासोमवार की शाम को छठव्रती खरना की पूजा कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मंगलवार को डूबते सूर्य को व बुधवार को उगते सूर्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement