विक्षिप्त ने टांगी से पत्नी की हत्या की, गिरफ्तारघर में आग लगायी, खुद को कमरे में बंद किया. लोगों ने आग पर काबू पाया. मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची.फोटोफाइल:15एसआइएम:6-हत्या में प्रयुक्त टांगी,7-जला हुआ घरप्रतिनिधिबोलबा(सिमडेगा). बोलबा थाना क्षेत्र के अलिंगुर में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने टांगी से मार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. साथ ही घर में आग लगा दी. अलिंगुर निवासी 37 वर्षीय कौशल्या देवी व उसका पति काशीनाथ सिंह शनिवार की रात्रि घर में सोये हुए थे. इसी बीच रात लगभग 12 बजे उसका पति काशीनाथ उठा और टांगी से मार कर कौशल्या देवी की हत्या कर दी. इसके बाद घर में भी आग लगा दी. आरोपी पति मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची . ग्रामीण भी जमा हो गये और आग पर काबू पाया. इस दौरान आरोपी काशीनाथ ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. काफी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति को कमरे से निकाला गया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को अपने कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है कि काशीनाथ सिंह विक्षिप्त था. किंतु इलाज के बाद ठीक हो गया था. किंतु एक माह पूर्व उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी मानसिक स्थिति फिर से खराब हो गयी थी और वह लगातार बीमार चल रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि कौशल्या देवी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो बेसहारा हो गये. उन्हें देखने वाला अब कोई भी नहीं रहा.
BREAKING NEWS
वक्षिप्ति ने टांगी से पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार
विक्षिप्त ने टांगी से पत्नी की हत्या की, गिरफ्तारघर में आग लगायी, खुद को कमरे में बंद किया. लोगों ने आग पर काबू पाया. मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची.फोटोफाइल:15एसआइएम:6-हत्या में प्रयुक्त टांगी,7-जला हुआ घरप्रतिनिधिबोलबा(सिमडेगा). बोलबा थाना क्षेत्र के अलिंगुर में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने टांगी से मार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement