तृतीय चरण का नामांकन आज से सिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तृतीय चरण का नामांकन शुक्रवार से शुरू होगा. इस चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया जायेगा. तृतीय चरण के नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला परिषद सदस्य के लिये समाहरणालय में एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए एसडीओ कार्यालय में नामांकन किया जायेगा. वहीं मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड मुख्यालयों में नामांकन किया जायेगा. कोलेबिरा में मुखिया पद के नामांकन के लिए सीओ अमर जोन आइंद को निर्वाची पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका बासूमती प्रधान एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय कुमार तिवारी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वार्ड सदस्य के लिए बीडीओ अमर जोन आइंद को निर्वाची पदाधिकारी एवं सीडीपीओ सरस्वती देवी, कनीय अभियंता राम कुमार महतो व बीसीओ मनोज कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. बानो प्रखंड में मुखिया पद के लिए सीओ हारून रसीद को निर्वाची पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका वीणा पाहन व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार पांडेय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वार्ड सदस्य पद के लिये बीडीओ सुलेमान मुंडरी को निर्वाची पदाधिकारी एवं बीइइओ सुरेंद्र प्रसाद, भ्रमणशील पशु पालन चिकित्सा पदाधिकारी दीनबंधु गुप्ता, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका ज्योति टोप्पो को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
तृतीय चरण का नामांकन आज से
तृतीय चरण का नामांकन आज से सिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तृतीय चरण का नामांकन शुक्रवार से शुरू होगा. इस चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया जायेगा. तृतीय चरण के नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला परिषद सदस्य के लिये समाहरणालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement