मनरेगा कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया बीडीओ के कार्यो से मनरेगा कर्मी नाराज हैंप्रतिनिधि, जारी(गुमला)परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के मनरेगा कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सभी कर्मी बीडीओ कृष्ण केवल अग्रवाल के कार्यों से नाराज हैं. बीडीओ पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं. कर्मियों के सामूहिक इस्तीफा के बाद चैनपुर अनुमंडल में चर्चा का बाजार गरम हो गया है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मनरेगा कर्मीयों ने बताया कि बीडीओ श्री अग्रवाल बारबार सभी लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. किसी भी कार्य के प्रति उनकी कार्यशैली ठीक नहीं है. डांटना व फटकार लगाना उनके लिए आम बात बन गयी है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप तिर्की, सहायक अभियंता मो वसीम खान, कनीय अभियंता रंजीत अग्रवाल ने बताया कि बीडीओ दबाव बना कर बिचौलियों के इशारे पर सभी लोगों से गलत काम करवाना चाहते हैं. काम नहीं करने पर सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं. दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं : बीडीओबीडीओ ने कहा कि सामूहिक इस्तीफा जैसी कोई बात नहीं है. कुछ लोगों की स्वार्थ पूर्ति और पंचायत में किये गये गड़बड़ी के बाद प्राथमिकी की खबर से घबराये लोग दबाव बना कर एक नाटक कर रहे हैं. एक लिखित आवेदन ब्लॉक के चपरासी को थमा कर चले गये हैं. जिसके बाद मैंने कुछ लोगों से फोन पर संपर्क किया है. उनका कहना था कि हमें दबाव बना कर हस्ताक्षर कराया गया है. दुर्व्यवहार और प्रताड़ना जैसी बात सरासर गलत है. मैंने पूरी जानकारी डीसी को दे दी है.इन लोगों ने इस्तीफा का आवेदन सौंपा हैइन कर्मियों ने इस्तीफा देने से संबंधित आवेदन सौंपा है. इनमें बीपीओ संदीप तिर्की, मनरेगा एसडीओ मो वसीम खान, जेइ रंजीत अग्रवाल, रोजगार सेवक अजय कश्मीर टोप्पो, रंजीत उरांव, बसंती सौरिया, ऐडिथ मेबेल एक्का व राकेश उरांव शामिल हैं.
मनरेगा कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया
मनरेगा कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया बीडीओ के कार्यो से मनरेगा कर्मी नाराज हैंप्रतिनिधि, जारी(गुमला)परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के मनरेगा कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सभी कर्मी बीडीओ कृष्ण केवल अग्रवाल के कार्यों से नाराज हैं. बीडीओ पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं. कर्मियों के सामूहिक इस्तीफा के बाद चैनपुर अनुमंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement