23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:8::: एक मुखिया व तीन पंसस का नामांकन रद्द

:8::: एक मुखिया व तीन पंसस का नामांकन रद्द गुमला प्रखंड में वार्ड के अधिकतर सीटों में सिंगल उम्मीदवार, निर्विरोध विजयी होंगे. 2 गुम 21 में मुखिया का स्क्रूटनी करते सीओ सुनील चंद्र2 गुम 22 में पंसस का नामांकन लेती एसडीओ नेहा2 गुम 23 में नामांकन पत्रों के स्क्रूटनी में वार्ड प्रत्याशी की भीड़2 गुम […]

:8::: एक मुखिया व तीन पंसस का नामांकन रद्द गुमला प्रखंड में वार्ड के अधिकतर सीटों में सिंगल उम्मीदवार, निर्विरोध विजयी होंगे. 2 गुम 21 में मुखिया का स्क्रूटनी करते सीओ सुनील चंद्र2 गुम 22 में पंसस का नामांकन लेती एसडीओ नेहा2 गुम 23 में नामांकन पत्रों के स्क्रूटनी में वार्ड प्रत्याशी की भीड़2 गुम 24 में भरनो में नामांकन करने जाते प्रत्याशी2 गुम 25 में नामांकन करने जाते प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमला त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का स्क्रूटनी सोमवार को संपन्न हुआ. जिसमें मुखिया के एक और पंसस के तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ. मुखिया में खरका से फुलिता उरांव और पंसस में कतरी की रूबाना प्रवीण, आंजन के सेतेंग टोपनो व फोरी के अनिल गोप का नामांकन रद्द हुआ. अब मुखिया के लिए गुमला प्रखंड के कतरी से तीन, कोटाम से आठ, आंजन से आठ, खरका से छह, टोटो से सात, डुमरडीह से पांच, घटगांव से 11, नवाडीह से आठ, बसुआ से सात, फोरी से सात, असनी से आठ, तेलगांव से चार, करौंदी से आठ, फसिया से छह, पुगू से तीन, खोरा से तीन, सिलाफारी से चार, कुलाबिरा से छह, कुम्हरिया से नौ, अरमई से नौ, वृंदा से चार, अंबोवा से चार, कसिरा से पांच, कलिगा से आठ और मुरकुंडा पंचायत से सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह पंसस के लिए तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में कुल 99 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं वार्ड सदस्य का स्क्रूटनी देर रात तक चलता रहा. इसमें शामिल एक पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड में लगभग 75 प्रतिशत उम्मीदवार निर्विरोध वार्ड सदस्य बनेंगे. क्योंकि एक वार्ड से मात्र एक ही उम्मीदवार ने परचा दाखिल किया था. उसका स्क्रूटनीमें पास भी हो गया. इसी तरह पालकोट में मुखिया के लिए हुए स्क्रूटनी में सभी उम्मीदवारों का नामांकन फार्म सही पाया गया. द्वितीय चरण : मुखिया, पंसस और वार्ड के 156 नामांकन गुमला. द्वितीय चरण के चुनाव के लिए भरनो, बसिया और कामडारा में नामांकन जारी है. तीनों प्रखंडों में सोमवार को मुखिया, पंसस और वार्ड के लिए कुल 156 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. जबकि जिला परिषद का नामांकन एक भी नहीं हुआ. भरनो से मुखिया के लिए ज्ञानी मुंडा, सुकरा उरांव, जनता उरांव, सूर्यमुख उरांव, लीला देवी, असरित टेटे, कुशधारी बाड़ा, बसंती उरांव, सुनीता भेंगरा, माधुरी देवी, ओहमस बाड़ा, सुकरमुनी देवी, सोमा उरांव, ज्योति देवी, जुब्बी उरांव, वासुदेव उरांव, बसंती बाली, कामडारा में मुखिया के लिए सतीश बड़ाइक, नूतन टोपनो, दिलीप मुंडा, अलबर्ट केरकेट्टा, विश्वासी केरकेट्टा, मनमसीह सोरेन, मनीला टोपनो, बसिया में मुखिया के लिए कलावती सुरीन, सामुवेल मुंडा, विमला कोंगाड़ी, नूतन ज्योति कंडुलना, सुषमा बारला, विश्वासी कुजूर, नमिता सुरीन, शशिकला तिर्की, अनूप टोप्पो, सुनीता कच्छप, मखसीमा टोप्पो, पूजा होरो, लीली ग्रेस सोरेंग, दरोखिया सोरेंग, ललिता मिंज, जोहन टोप्पो, बिरसमुनी तिर्की, गुरुचरण चीक बड़ाइक, सुशीला होरो, उषा लकड़ा, निलिमा लकड़ा, बसंत गुडि़या व ज्योति देवी ने परचा दाखिल किया है. वहीं भरनो के लिए पंसस पद के लिए गुमला में बिरसा उरांव, सुमति टोप्पो, सुरेंद्र महतो, अनिता देवी, करमा उरांव, विपन कुमार, बसिया में पंसस के लिए मुंतजीर खां, जॉर्ज मारकुश लकड़ा, राम कुमार साहू, बुद्धदेव मुंडा, प्रमिला लकड़ा, मुनी देवी, कमला देवी, भीम साहू, कामडारा में पंसस के लिए दीपक कंडुलना, मनबोध साहू व गोवर्द्धन साहू ने नामांकन दाखिल किया है. जिप व पंसस के 12 नामांकन पत्र बिकेगुमला. द्वितीय चरण के चुनाव के लिए तीसरे दिन सोमवार को जिला परिषद और पंसस के लिए 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. जिला परिषद के लिए बसिया से निर्मल नगेशिया व पुष्पा लकड़ा, भरनो से संजीदा खातून व अनिता उराइंन और कामडारा से शशि भेंगरा ने नामांकन परचा खरीदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें