21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं से घिरा है किस्को का परहेपाट पंचायत

समस्याओं से घिरा है किस्को का परहेपाट पंचायत फोटो- एलडीजीए-16 पंचायत में बेकार पड़ा चापानल, एलडीजीए- 17 जर्जर स्थिति में है कुंआ, एलडीजीए-18 मुखिया सुखमनी लकड़ा, एलडीजीए-19 मुजीबुल , एलडीजीए-23 जर्जर पड़ा बाजार शेड. किस्को/लोहरदगा. किस्को प्रखंड का परहेपाट पंचायत के लोगों में चुनाव का कोई उत्साह नहीं है. इसका मुख्य कारण है इस पंचायत […]

समस्याओं से घिरा है किस्को का परहेपाट पंचायत फोटो- एलडीजीए-16 पंचायत में बेकार पड़ा चापानल, एलडीजीए- 17 जर्जर स्थिति में है कुंआ, एलडीजीए-18 मुखिया सुखमनी लकड़ा, एलडीजीए-19 मुजीबुल , एलडीजीए-23 जर्जर पड़ा बाजार शेड. किस्को/लोहरदगा. किस्को प्रखंड का परहेपाट पंचायत के लोगों में चुनाव का कोई उत्साह नहीं है. इसका मुख्य कारण है इस पंचायत की बदहाली. इस पंचायत में समस्याओं का अंबार है. परहेपाट पंचायत की कुल जनसंख्या 7246 है. यहां की मुखिया सुखमनी लकड़ा हैं. महिला सशक्तिकरण के मामले में इनका काफी नाम था, लेकिन इनके नेतृत्व में परहेपाट पंचायत का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया. किस्को बाजार में स्थित बाजार शेड बदहाल स्थिति में है. व्यवसायी परेशान हैं. बाजार शेड रहने के बावजूद लोग इधर-उधर दुकान लगाने को विवश होते हैं. परहेपाट पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा लचर है. सड़क, पेयजल, बिजली की समस्या है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत में दर्जनों समस्या है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इनका निदान नहीं हो पाया. निर्मल ग्राम का दरजा है प्राप्तपरहेपाट पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत का दरजा दिया गया था. इसके बावजूद यहां हर ओर गंदगी नजर आती है. लोगों का कहना है पंचायत चुनाव के पांच वर्ष गुजर जाने के बाद भी यहां विकास सही तरीके से नहीं हुआ. पंचायत में बिचौलिये हावी रहे. किस्को प्रखंड क्षेत्र निवासी मुजीबुल रहमान बबलू का कहना है कि इस पंचायत में विकास की और जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें