21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

255 प्रत्याशियों ने परचे भरे

गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन बुधवार को गुमला व पालकोट प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड के लिए कुल 255 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. गुमला में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड के लिए 197 और पालकोट प्रखंड के लिए 58 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल भरा. […]

गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन बुधवार को गुमला व पालकोट प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड के लिए कुल 255 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. गुमला में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड के लिए 197 और पालकोट प्रखंड के लिए 58 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल भरा.
नामांकन के लिए जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर, प्रखंड मुख्यालय परिसर, टीपीसी भवन परिसर और अनुमंडल कार्यालय, पालकोट प्रखंड व बसिया अनुमंडल परिसर में प्रत्याशियों का तांता लगा रहा. इस दौरान जिला परिषद व मुखिया के कई प्रत्याशी ढोल नगाड़ा बजाते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में परचा दाखिल करने के लिए पहुंचे. जुलूस में शामिल समर्थक अपने भावी उम्मीदवार के पक्ष में गगनभेदी नारा लगा रहे थे.
जिला परिषद : 14 प्रत्याशियों ने परचा भरे
गुमला व पालकोट प्रखंड से 14 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. पालकोट दक्षिणी से बालकिशुन भगत, गुमला पूर्वी से सुबोध कुमार लाल, सिकंदर साव, सुधवा साहू, दिलीपनाथ साहू, मोजाहिर अंसारी, गुमला उत्तरी से अमृता भगत, लुइसा उरांव, गुमला मध्य से कृष्णदेव सिंह, खुदी भगत दु:खी, भिनसरिया उरांव, केटा उरांव, सुरेंद्र बैगा व गंगा उरांव ने परचा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें