18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… उषा देवी सबसे अधिक 6700 वोट से जीती थी

जी… उषा देवी सबसे अधिक 6700 वोट से जीती थी फ्लैश बैक : हंदू भगत सबसे कम 109 वोट से जीते थे2010 में हुए जिला परिषद चुनाव की रिपोर्टजगरनाथ पासवान, गुमला31 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद वर्ष 2010 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ था. उस समय सभी लोगों ने पूरे जोश व उत्साह के […]

जी… उषा देवी सबसे अधिक 6700 वोट से जीती थी फ्लैश बैक : हंदू भगत सबसे कम 109 वोट से जीते थे2010 में हुए जिला परिषद चुनाव की रिपोर्टजगरनाथ पासवान, गुमला31 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद वर्ष 2010 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ था. उस समय सभी लोगों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ चुनाव में शामिल हुए. जिप का चुनाव सबसे रोमांचक हुआ था. कई सीटों में कांटे की टक्कर हुई थी, तो कुछ सीटों पर एकतरफा मुकाबला हुआ था. भरनो प्रखंड से उषा देवी सबसे अधिक 6700 वोट से चुनाव जीती थी. उन्हें 11,307 वोट प्राप्त हुआ था. जबकि विपक्षी प्रतिद्वंद्वी सुभानी उरांव को 4,607 वोट मिला था. वहीं गुमला प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र की सीट से हंदू भगत सबसे कम 109 वोट से चुनाव जीतकर जिप सदस्य बने थे. उन्हें दो हजार 166 वोट मिला था. जबकि विपक्षी उम्मीदवार एलान उरांव को दो हजार 57 वोट प्राप्त हुआ था. इस प्रकार परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड की फ्लोरा लकड़ा को दो हजार, 571 वोट व विपक्षी उम्मीदवार मिलोड तिग्गा को एक हजार 869 वोट प्राप्त हुआ था. वहीं बसिया प्रखंड में चैतू उरांव को पांच हजार, 577 व प्रद्युमन को चार हजार, 628 वोट, बिशुनपुर प्रखंड में सतवंती देवी को छह हजार, 482 व वरसा उरांव को तीन हजार, 24 वोट, चैनपुर प्रखंड में अलबीना मिंज को दो हजार, 824 व विपक्षी जयंती खलखो को दो हजार, 406 वोट मिला था. इसी प्रकार डुमरी प्रखंड में फुदो देवी को तीन हजार, 662 व विपक्षी जीवंती को दो हजार, 472, घाघरा प्रखंड से बॉबी भगत को आठ हजार, 961 व विपक्षी विमला देवी को चार हजार, 450 वोट, गुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र से छोटेया उरांव को दो हजार, 622 व विपक्षी चंद्रमोहन कुमार साहू को दो हजार, 71, कामडारा प्रखंड से जॉर्ज केरकेट्टा को सात हजार, 892 व विपक्षी निरबध सुरीन को पांच हजार, 714, पालकोट प्रखंड से कलावती देवी को 14 हजार, 14 व विद्या देवी को आठ हजार, 299 वोट प्राप्त हुआ था. वहीं रायडीह प्रखंड से रश्मि मिंज को पांच हजार, 482 व विपक्षी त्रिवेणी कुमारी को चार हजार 666 वोट, सिसई प्रखंड से भैरव सिंह खेरवार को सात हजार, 536 व दूसरे नंबर पर जगतपाल उरांव को तीन हजार, 624, सिसई से किरण माला बाड़ा को नौ हजार, 504 व दूसरे नंबर पर रही मनोरमा देवी को पांच हजार, 448, घाघरा से शंभु उरांव को तीन हजार, 666 व दूसरे नंबर पर रहे नवल किशोर सिंह को तीन हजार, 230 व गुमला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से सुनील कुल्लू को चार हजार, 127 व दूसरे नंबर पर रहे पतराज उरांव को तीन हजार, 776 वोट मिला था.कलावती देवी की हत्या हो गयी थी: पालकोट की जिप सदस्य कलावती देवी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास में लग गयी थी. उस समय पीएलएफआइ क्षेत्र में सक्रिय था, जो विकास योजनाओं को बाधित कर रहे थे. कलावती ने पीएलएफआइ के खिलाफ बोलना शुरू की, तो उग्रवादियों ने घर से अगवा कर उसकी हत्या कर दी. कलावती की हत्या के बाद दो साल से पालकोट प्रखंड में जिला परिषद का सीट खाली था.सीटों के फेरबदल से कई लोग मायूस: कई विजेता इसबार का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. क्योंकि कई पुरुष सीट महिला के लिए आरक्षित हो गयी है, तो कुछ सीटों में फेरबदल हुआ है. पूर्वी क्षेत्र जो बीते पर अनुसूचित जनजाति के लिए थी. इस बार पिछड़ा वर्ग के लिए हो गयी है. वहीं गुमला के उत्तरी क्षेत्र जो बीते बार पुरुष के लिए था. इसबार महिला के लिए आरक्षित है. सिसई का सीट जो पहले पुरुष के लिए थी. इस बार महिला के लिए आरक्षित हो गयी है. वहीं कामडारा सीट इसबार महिला के लिए आरक्षित है. जबकि रायडीह जो बीते बार महिला के लिए थी. इसबार एसटी अन्य के लिए है. विकास में सभी जिप फिसड्डी रहे: वर्ष 2010 के चुनाव में 16 सीट था. इसबार तीन सीट बढ़कर 19 हो गयी है. लेकिन पूर्व के जितने भी जिप सदस्य रहे हैं. विकास करने में फिसड्डी रहे. जनता को सिर्फ काम करने का आश्वासन देते रहे. लेकिन कहीं कुछ काम नहीं हुआ. यहां तक कि एक बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया. लेकिन पुन: सतवंती अध्यक्ष व उषा देवी उपाध्यक्ष बनी थी. कमीशन का खेल सालों भर चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें