गुमला : एसपी भीमसेन टुटी ने कहा है कि जिले में अपराध कम हुआ है. नक्सल व उग्रवाद घटना में भी कमी आयी है. शहर में क्राइम कंट्रोल में है. श्री टुटी गुरुवार को थानेदारों से क्राइम मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि ट्रैफिकिंग के मामले में लोग जागरूक हुए हैं. इसका उदाहरण पिछले साल 45 केस दर्ज हुआ था. लेकिन अभी वर्ष 2015 के नौ माह गुजरा है. ट्रैफिकिंग के 71 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसमें अगस्त में छह व सितंबर में 13 मामले दर्ज किये गये हैं. पहले लोग पुलिस के पास आने से कतराते थे, लेकिन अब वैसी बात नहीं है.
लोग मानव तस्करी के मामले में खुल कर सामने आ रहे हैं. केस दर्ज भी करा रहे हैं. हत्या में कमी आयी है. अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार इधर एक माह में सबसे कम हत्या हुई है. गुमला में पुलिस बीट सिस्टम तीन माह से बेहतर काम कर रही है. चोरी व गृहभेदन की घटना में कमी आयी है. ऐसे पुलिस अब हर मामले में केस दर्ज कर रही है. यहां तक कि 200 रुपये चोरी के मामले में भी केस दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि सीसीए के तहत चार अपराधियों के नाम दिये गये हैं. इसमें दो लोग विमल उरांव व विनय साहू हैं. अभी छह लोगों का और प्रस्ताव तैयार है. अक्तूबर तक और 15 लोगों को और सीसीए में शामिल किया जायेगा.