गुमला. शिक्षक सुदंरम् भारद्वाज का अन्न त्याग कर धरना दसवंे दिन भी जारी रहा. श्री भारद्वाज ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर धरना को आमरण अनशन में बदल देने की जानकारी दी है. धरना स्थल पर विधायक शिवशंकर उरांव पहुंचे और धरना की जानकारी ली. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. श्री भारद्वाज ने कहा कि डीएसइ के द्वारा सारे विभागीय नियम व परिपत्रों के विरुद्ध जाकर दुर्भावना एवं पूर्वाग्रह से वशीभूत होकर मुझे परेशान किया जा रहा है.
जिसके विरुद्ध मैं लगातार श्रीमान के स्तर पर आवाज उठा कर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग करता रहा हूं. लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. श्री भारद्वाज ने कहा कि मैं रक्तचाप, मधुमेह एवं सवाइकल स्पॉंडीलाइटिस से ग्रसित हूं. मेरे साथ कुछ भी अनिष्ठ होने की स्थिति में इसके जिम्मेदार डीएसइ व जिला प्रशासन होगा. शिक्षक ने डीसी ने हर स्थिति में विभागीय नियमानुसार कार्रवाई कर लंबित प्रोन्नति देने की मांग की है.