गुमला : पालकोट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को डॉक्टर व नर्स के नहीं रहने से दुर्घटना में घायल सोमारी देवी की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने सुबह दस बजे से दिन के दो बजे तक पालकोट ब्लॉक के समीप एनएच-78 जाम कर दिया. इससे गुमला का सिमडेगा व खूंटी जिला से संपर्क कटा रहा.
लोगों का कहना था कि अस्पताल में डॉक्टर रहते, तो सोमारी की जान बच सकती थी. अस्पताल से अक्सर डॉक्टर गायब रहते हैं. पहले भी कई लोगों की इलाज के अभाव में मौत हो चुकी है. सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ अमर कुमार, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, बीडीओ सतीश कुमार, थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर पहुंचे. लोगों ने चेताया कि दो दिन में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार नहीं हुआ, तो दोबारा आंदोलन किया जायेगा.
ट्रक की चपेट में आयी सोमारी : काली मंदिर चौक, टंगरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से सोमारी देवी व गुलशन इंदवार घायल हो गये. दोनों को पालकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. अस्पताल बंद था. डॉक्टर व नर्स नहीं थे. लोगों ने हंगामा किया. स्थानीय युवक घायलों को गुमला लेकर पहुंचे. भरनो के समीप महिला की मौत हो गयी. इसके बाद भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुमित केसरी के नेतृत्व में लोगों ने रोड जाम कर दिया.
सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे
‘‘सिविल सजर्न से पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व नर्स के नहीं रहने का कारण पूछा है. जो लोग गायब थे, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहते हैं. मरीज की मौत हो गयी. इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे.
दिनेश चंद्र मिश्र, डीसी, गुमला