गुमला : गुमला थाना के लुटो गांव के साकोबांध पुल से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव बुरी तरह सड़ गया है. शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान है. शव किसका है. पता नहीं चला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पहचान के लिए शव को गुमला सदर अस्पताल में रखा गया है.
पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर शव को छिपाने के मकसद से पुल के नीचे छिपा दिया गया. लेकिन तीन दिन से हो रही तेज बारिश से पानी भरने के बाद शव नीचे से निकल कर ऊपर आ गया है. गांव के कुछ लोगों ने पहले शव को देखा. इसके बाद गांव के कई लोग शव की पहचान के लिए पहुंचे. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी है.
पन्सो गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत दुबे ने बताया कि कुछ लोग शौच के लिए गये थे. तभी शव को देख कर इसकी जानकारी दी. शव काला हो गया है. लग रहा है कि चार पांच दिन पहले युवक की हत्या कर शव को फेंका गया होगा. शव पुल के नीचे पत्थर में फंसा था. पानी भरने के बाद बाहर निकल गया. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर शव बरामद कर लिया है. अभी उसकी पहचान नहीं हुई है.