गुमला. सदर प्रखंड के करमटोली निवासी सोमा उरांव ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्लॉट नंबर एक जो कि खतियान में नदी दर्ज है. उक्त नदी को गोपाल दुबे ने बंद कर दिया है. अब उसी नदी की जमीन पर घर भी बना लिया है. नदी के कुछ हिस्से को अतिक्रमण कर घर बनाने से नदी का रास्ता बंद हो गया है. जिसके कारण जो पानी आ रहा है. वह गांव में जमा हो जा रहा है. पानी घर में घुस रहा है. लेकिन कुछ लोग जबरन सोमा की जमीन से नदी के पानी को पार करने में लगे हैं. जबकि उक्त जमीन पर सोमा खेतीबारी करता है. अगर नदी का पानी खेत से होकर जायेगा तो खेत बरबाद होने के अलावा फसल भी बरबाद होगा. सोमा ने कहा है कि खाता नंबर 34, प्लॉट नंबर 683, 684, 685, 687, रकबा 0.15 एकड़, 0.38 एकड़, 0.25 एकड़, 0.11 एकड़ एवं खाता नंबर 35 प्लॉट नंबर 576 रकबा 1.10 एकड़ जमीन सोमा की खतियानी है. जिसकी वह रसीद कटवा रहा है. यहां बता दें कि गांव के लोगों ने सोमा के ऊपर नदी का पानी पार नहीं होने देने का आरोप लगाया है. जिससे पानी घरों में घुस रहा है. अखबार में समाचार छपने के बाद सोमा ने ज्ञापन सौंपा है.
नदी का अतिक्रमण कर घर बनाया, शिकायत
गुमला. सदर प्रखंड के करमटोली निवासी सोमा उरांव ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्लॉट नंबर एक जो कि खतियान में नदी दर्ज है. उक्त नदी को गोपाल दुबे ने बंद कर दिया है. अब उसी नदी की जमीन पर घर भी बना लिया है. नदी के कुछ हिस्से को अतिक्रमण कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement