गुमला. हूल क्रांति दिवस के अवसर पर झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक करौंदी बगीचा स्थित डॉ जेपी सिंह के आवास में हुई. अध्यक्षता जिप सदस्य हांदू भगत ने की. बैठक में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की वीर गाथा पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बैठक में सीएम रघुवर दास द्वारा 15 जुलाई तक आंदोलनकारियों को चिह्नितिकरण आयोग द्वारा सरकार को सौंपी गयी 25 आंदोलनकारियों को सम्मान दिये जाने की घोषणा का स्वागत किया गया. साथ ही बाकी बचे आंदोलनकारियों को भी शीघ्र सम्मान देने का अनुरोध किया गया.
बैक में जिले की तीनों विस क्षेत्र के आंदोलनकारियों का एक दिवसीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें सिसई विस क्षेत्र के कामडारा, बसिया, सिसई व भरनो प्रखंड के आंदोलनकारियों का सम्मेलन 10 जुलाई को भरनो प्रखंड कार्यालय मैदान में किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अजीत कुमार विश्वकर्मा, जय प्रकाश भगत, विरेंद्र उरांव, मनोज पाल सिंह, जीतू साहू, जेपी सिंह, सुना उरांव, महेश महली, फगनु बड़ाइक, चरण बड़ाइक, सीता देवी, मो महमूद आलम, सुनील साहू ने अपने विचार प्रकट किया.धन्यवाद ज्ञापन डॉ जेपी सिंह ने किया.