30 गुम 20 में आमसभा में जानकारी देते बीडीओ व अन्य.प्रतिनिधि, रायडीहप्रखंड के एसएस हाई स्कूल मैदान में महिला विकास मंडल द्वारा महिला वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ शिशिर कुमार सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि रायडीह प्रखंड की महिलाएं काफी सशक्त हुई है. लेकिन थोड़ा और सशक्त होने की जरूरत है. महिलाएं जगत जननी हैं. आप हैं, तो हम हैं. आप महिलाएं कभी भी न घबरायें. मेहनत कर स्वावलंबी बनें. बीडीओ ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में डायन-बिसाही का आरोप को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हत्या जैसी घटना होती रहती है. इस पर हमें रोक लगाना होगा. प्रदान के टीम लीडर सुबोकांत नायक ने कहा कि महिला विकास मंडल रायडीह, महिला स्वयं सहायता समूहों का प्रखंड स्तरीय संगठन है. जिसका शुरुआत रायडीह में वर्ष 2007 से किया गया था. इनके मार्गदर्शन से वर्तमान समय में रायडीह प्रखंड के 11 पंचायतों के कुल 50 राजस्व गांवों में 538 महिला मंडल कार्यरत है. जिसकी सदस्यों की संख्या सात हजार पांच सौ साठ है. भौगोलिक स्थिति एवं महिला मंडलों की संख्या को देखते हुए महिला मंडलों को विभिन्न गांव संगठनों में विभाजित किया गया है. श्री नायक ने आम सभा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पूरे वर्ष का लेखा-जोखा सभी के सामने प्रस्तुत करना व महिलाओं को एकजुट करके जागरूक करना है. मौके पर लक्ष्मीनाथ मंडल, श्वेता देवी, रामगृह उरांव, देवरंजन घातक, अरविंद कुमार, जोसेफा खेस, खुशबू कुमारी, रोपनी देवी, करियो देवी, किरण बाखला सहित हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
::::: महिला सशक्त होकर समाज का विकास करें : बीडीओ
30 गुम 20 में आमसभा में जानकारी देते बीडीओ व अन्य.प्रतिनिधि, रायडीहप्रखंड के एसएस हाई स्कूल मैदान में महिला विकास मंडल द्वारा महिला वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ शिशिर कुमार सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement