गुमला : झारखंड पार्टी गुमला के महासचिव अशोक भगत ने उपायुक्त गुमला डा प्रवीण शंकर को ज्ञापन सौंप कर सिसई प्रखंड में बिजली व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.
ज्ञापन में झापा महासचिव अशोक भगत ने कहा है कि सिसई प्रखंड में बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था चरमरा गयी है. इससे सिसई ग्रामवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
चेतावनी दी गयी कि 16 मई तक बिजली व पेयजल सुचारु रूप से न होने पर 17 मई को बाध्य होकर सिसई एनएच 43 व सिसई बंद किया जायेगा. झापा महासचिव अशोक भगत ने कहा कि पतरातु पावर थर्मल स्टेशन से गुमला को समुचित बिजली उपलब्ध करायी जा सकती है.
इस पर उपायुक्त श्री शंकर ने कहा कि पतरातु पावर सब स्टेशन बेकार है, वहां कितना भी पैसा खर्च किया जाये वह बेकार होगा. गुमला के कामडारा में पावर सब स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव आया था, लेकिन कामडारा के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया और पावर सब स्टेशन नहीं बनाने दिया.
पावर सब स्टेशन बन गया होता तो सीधे सिमडेगा होते हुए गुमला को समुचित बिजली उपलब्ध हो पाती. ज्ञापन सौंपने वालों में झापा नेता सह जिप सदस्य हांदू भगत,किरण माला बाडा,मो फैयाज अंसारी,संदीप कुमार ओहदार,प्रदीप साव, मुकेश,रविंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे.