18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: शिक्षा से ही समाज का विकास संभव : सचिव

21 गुम 28 में कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगुमला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर रविवार को मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. प्राधिकार सचिव यशवंत प्रकाश ने विभिन्न कानून, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार व आधारभूत कानूनों एवं संवैधानिक सशक्तीकरण, मजदूरी अधिनियम, […]

21 गुम 28 में कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगुमला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर रविवार को मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. प्राधिकार सचिव यशवंत प्रकाश ने विभिन्न कानून, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार व आधारभूत कानूनों एवं संवैधानिक सशक्तीकरण, मजदूरी अधिनियम, डायन प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. श्री प्रकाश ने आरटीइ पर चर्चा करते हुए कहा कि बंदियों को बताया कि भारत के नागरिक को इस अधिकार के तहत किसी भी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थानों से सूचना मांगने की शक्ति प्राप्त हो गयी है. इस के लिए दस रुपये का शुल्क आवेदन के साथ जमा करना होता है. आवेदक को तीस दिनों के अंदर संबंधित विभाग द्वारा सूचना उपलब्ध करायी जाती है. सचिव ने इस अधिकार को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की प्राप्ति का एक माध्यम है. आरटीइ के संबंध में कहा कि अशिक्षा के कारण ही व्यक्तियों से कानून का उल्लंघन हो जाता है. वे कारावास की सजा पाते है. शिक्षा से ही परिवार, समाज व राष्ट्र का विकास संभव है. सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य व उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. एसडीजेएम प्रफुल्ल कुमार ने बंदियों के समक्ष विभिन्न कानून के संबंध में चर्चा की. मंच का संचालन अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप व धन्यवाद ज्ञापन राघव सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें