23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4::::: नये आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन

गुमला. खरका पंचायत के छोटा खटंगा गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उदघाटन शनिवार को मुखिया धनेश्वर उरांव व पंसस कमलेश भगत ने संयुक्त रूप से किया. मुखिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से गांव के लोगों सीधा लाभ मिलेगा. गांव के बच्चे अब स्थानीय स्तर पर ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. मुखिया […]

गुमला. खरका पंचायत के छोटा खटंगा गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उदघाटन शनिवार को मुखिया धनेश्वर उरांव व पंसस कमलेश भगत ने संयुक्त रूप से किया. मुखिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से गांव के लोगों सीधा लाभ मिलेगा. गांव के बच्चे अब स्थानीय स्तर पर ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. मुखिया ने गांव के ग्रामीणों से केंद्र का लाभ उठाने की अपील की. साथ ही केंद्र निर्माण के लिए जमीनदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया. पंसस कमलेश भगत ने आंगनबाड़ी केंद्र में सभी तरह की सुविधाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए कहा कि यह केंद्र गांव के प्रत्येक परिवार के बच्चों के लिए है. केंद्र में सभी तरह की सुविधाएं होंगी. बच्चों को केंद्र में मन लगेगा. प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा बेहतर ढंग से प्राप्त करेंगे. इसलिए केंद्र का सही ढंग से रखरखाव की जिम्मेवारी गांव के प्रत्येक व्यक्ति की है. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार तिवारी ने किया. इस अवसर पर जमीनदाता तारानाथ तिवारी, सचिंद्र नाथ तिवारी, एतवा उरांव, महेंद्र लोहरा, वार्ड सदस्य किश्मेत देवी, शिव साहू, आंगनबाड़ी सेविका सिद्धेश्वरी देवी व सहायिका मुनी देवी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें