21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बता वृद्धा को मार डाला

पालकोट (गुमला)- बंगरू टुकूटोली गांव की थी सेलबिना डुंगडुंग- हत्या का आरोपी युवक अनुरंजन सोरेंग गिरफ्तार- छोटे भाई कुआं में डूबा था, सेलबिना पर किया शक27 गुम 4 में घटना के बाद लोगों की भीड़27 गुम 5 में आरोपी अनुरंजन सोरेंगप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना क्षेत्र के बंगरू टुकूटोली गांव में मंगलवार की रात डायन बता कर […]

पालकोट (गुमला)- बंगरू टुकूटोली गांव की थी सेलबिना डुंगडुंग- हत्या का आरोपी युवक अनुरंजन सोरेंग गिरफ्तार- छोटे भाई कुआं में डूबा था, सेलबिना पर किया शक27 गुम 4 में घटना के बाद लोगों की भीड़27 गुम 5 में आरोपी अनुरंजन सोरेंगप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना क्षेत्र के बंगरू टुकूटोली गांव में मंगलवार की रात डायन बता कर सेलबिना डुंगडुंग (60) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोपी गांव के ही अनुरंजन सोरेंग (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सेलबिना डुंगडुंग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. हत्या के आरोपी अनुरंजन ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके छोटे भाई की कोलेबिरा में कुआं में डूबने से मौत हो गयी. आरोप लगाया कि सेलबिना ने ही डायन-बिसाही करके उसे मार दिया. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि अनुरंजन का दिमागी हालत ठीक नहीं है. घर में अकेले थी सेलबिनाजानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात सेलबिना अकेले अपने घर में थी. तभी अनुरंजन उसके घर पहुंचा और सेलबिना को बाहर निकाल कर उसे हथियार से काट दिया. घटनास्थल पर ही सेलबिना की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर व एसआइ पीएस इंदवार गांव गये. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद आरोपी अनुरंजन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें