Advertisement
गुमला : चैनपुर में युवक की पीट कर हत्या
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी गोवर्धन उरांव उर्फ चूहा (22) की अपराधियों ने डंडे से पीट कर हत्या कर दी. शव को सरगांव व कोटाम के मुख्य सड़क पर फेंक दिया. उसके मुंह में लकड़ी डाला हुआ था. सोमवार को उसका शव मिला. घटनास्थल पर पत्थर व लकड़ी पड़े थे. आशंका व्यक्त […]
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी गोवर्धन उरांव उर्फ चूहा (22) की अपराधियों ने डंडे से पीट कर हत्या कर दी. शव को सरगांव व कोटाम के मुख्य सड़क पर फेंक दिया.
उसके मुंह में लकड़ी डाला हुआ था. सोमवार को उसका शव मिला. घटनास्थल पर पत्थर व लकड़ी पड़े थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि नक्सलियों ने उसकी बेरहमी से हत्या की. पूरा इलाका माओवादियों का गढ़ है.
हत्या के कारण का पता नहीं : पत्नी चंद्रमुनी ने बताया कि गोवर्धन खेती-बारी करता है. शनिवार को वह मामा के घर पंसो गांव गया था. वह नहीं लौटा, तो काफी खोजबीन की. पर कोई सुराग नहीं मिला. सरगांव व कोटाम सड़क से गुजर रहे लोगों ने सोमवार को गोवर्धन का शव देखा.
परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर चौकीदार सुखनाथ मुंडा व महुआ उरांव घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या किसने व क्यों की, इसका पता नहीं चला है.पुलिस ने शव को कब्जे में कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement