24 गुम 32 में निरीक्षण करतीं तारा केरकेट्टा.बसिया. मेसो परियोजना निदेशक नयन तारा केरकेट्टा ने रविवार को बसिया प्रखंड के सरूडा व कुरडेगा एवं कामडारा प्रखंड के मुरगा गांव में चल रहे विकास योजनाओं का स्थल का निरीक्षण किया. निदेशक ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा प्रोटोटाइप योजना के तहत बागवानी व फलदार एवं इमारती लकड़ी के वृक्षों का रोपण कार्य किया जाना है. जिसका कार्य छोटानागपुर डेवलपमेंट क्राफ्ट सोसाइटी ने लिया है. श्रीमती केरकेट्टा ने सोसाइटी के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पौधों के रखरखाव के साथ-साथ सिंचाई की व्यवस्था करने व मरे पौधों की जगह नये पौधों को लगाने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों से वार्ता के क्रम में मेसो निदेशक ने कहा कि वृक्षारोपण जमीन पर खेती करने के साथ सब्जी की खेती किसान कर सकते हैं. साथ ही सरकार की योजना लाभ लेकर अच्छी आय प्राप्त कर सकते है. पौधों के रख-रखाव में ग्रामीणों की अहम भूमिका होनी चाहिए. तभी पौधों को वृक्ष का रूप धारण कराया जा सकता है. मौके पर सहायक अभियंता आलोक कुमार, बीके चौधरी, एम बागे, नेल्शन टोपनो, अनिल उरांव सहित कई कर्मी शामिल थे.
BREAKING NEWS
मेसो निदेशक ने किया स्थल का निरीक्षण
24 गुम 32 में निरीक्षण करतीं तारा केरकेट्टा.बसिया. मेसो परियोजना निदेशक नयन तारा केरकेट्टा ने रविवार को बसिया प्रखंड के सरूडा व कुरडेगा एवं कामडारा प्रखंड के मुरगा गांव में चल रहे विकास योजनाओं का स्थल का निरीक्षण किया. निदेशक ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा प्रोटोटाइप योजना के तहत बागवानी व फलदार एवं इमारती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement