गुमला : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान व रूम–टू–रीड के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड स्थित बसुआ संकुल में पांच विद्यालयों के बच्चों के नेतृत्व में शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गयी.
प्रभात फेरी को विद्यालय प्रधान शशि शेखर दूबे व प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर बसुआ खास, बरहाटोली, बाजारटांड़, महली टोली, अंबाटोली, भदाली टोली होते हुए पुन: वापस विद्यालय परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.
प्रभातफेरी में विद्यालय के छात्र–छात्राएं शिक्षा अमूल्य धन हैं,शिक्षा का दान महादान, बच्चों को पढ़ाओ उनका जीवन उज्जवल बनाओ आदि नारे लगा रहे थे. सभा में तब्दील होने के उपरांत रूम–टू–रीड के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान व रूम–टू–रीड के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के प्रयास से कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
शिक्षा के बिना जीवन निर्थक है. इसलिए आप सभी बच्चे अपने क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के रुचि जागृत करें, ताकि हमारा गांव शिक्षित होकर विकास के मार्ग पर प्रशस्त हो सकें. इस मौके पर संकुल समन्वयक उदय शर्मा, धनीराम उरांव, मकबूल अंसारी, दीपेंद्र चौधरी, मो अयुब,मो समसेर, मदगुड़ी उरांव, असरिता खेस, महेश कुमार, मो आसिफ सहित प्रभात फेरी में पांच विद्यालय के लगभग 500 छात्र–छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी.