अंधविश्वास : डाइन बिसाही के संदेह में हैवान बने सिसई के कोड़ेकेरा गांव के लोग
गुमला : ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात सो रहे वृद्ध दंपती मोहर गोप (65) व उसकी पत्नी भानो देवी (51) को घर से घसीट कर निकाला और आधा किमी दूर बिसाहा टोंगरी ले जाकर टांगी से काट कर उनकी हत्या कर दी. हत्या से पहले ग्रामीणों ने ओझागुणी के आरोप लगाते हुए वृद्ध दंपती की लाठी-डंडे से पिटाई की थी.
घटना सिसई थाना के कोड़ेकेरा गांव की है. गांव के लोगों ने मोहर के बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारने की योजना बनायी थी, लेकिन उनलोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना के बाद पुलिस गांव गयी, लेकिन हत्या के बाद गांव से सभी पुरुष भाग गये हैं.
गांव में सिर्फ महिलाएं व बच्चे हैं. पुलिस ने वृद्ध दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के बेटे ने थाने में 11 नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वृद्ध ने दर्ज करायी थी शिकायत : मृतक के बेटे अजरुन गोप व दिलमोहन गोप ने बताया कि गांव के नेमधारी साहू की बेटी बीमार थी. उसने मोहर गोप को झाड़-फूंक करने के लिए बुलाया था.
गुरुवार को जब झाड़-फूंक करने के बाद मोहर घर लौट रहा था, तो नेमधारी की बेटी भी उनके पीछे आने लगी. इससे गुस्साये लोगों ने वृद्ध दंपती के साथ मारपीट की थी. शुक्रवार को मोहर ने सिसई थाने में जाकर इसकी शिकायत की थी. पुलिस दोपहर में गांव आयी थी और ग्रामीणों को समझायी भी थी, लेकिन पुलिस के जाते ही. रात लगभग 11 से 12 बजे गांव के लोग घर में घुस गये. मोहर व भानो को घसीटते हुए टोंगरी के पास ले गये और मार दिया. अजरुन ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों ने घर से भाग कर जान बचायी.
डायन-बिसाही में हत्या हुई
सिसई के थाना प्रभारी विद्या शंकर ने कहा कि डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपती की ग्रामीणों ने हत्या की है. उन्होंने कहा : घटना के बाद मैं पुलिस बल लेकर गांव गया था. लेकिन गांव में कोई पुरुष नहीं मिले. सभी फरार हैं. मृतक के बेटों ने कुछ लोगों का नाम बताया है. पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
हत्या की सामूहिक निर्णय लिया
दंपती को मारने से पहले गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से बैठक की. इसके बाद मारने की योजना बनायी थी. बताया जा रहा है कि दंपती को घसीटते हुए बिसाहा टोंगरी के पास ले गये थे. टोंगरी के पास मारने का कारण बताया जा रहा है कि गांव में भूत पिशाच का प्रकोप कम होगा. कोई बीमार नहीं होगा.
इन आरोपियों के नाम हैं दर्ज
मृतक के बेटों ने हत्या के आरोपी गांव के 11 लोगों का नाम थाने में दिया है. इनमें तीजा गोप, महावीर उरांव, जतरू उरांव, दुखन साहू, दुर्गा साहू, लक्ष्मण साहू, राम साहू, रामदेव साहू, गणोश गोप, प्रदीप गोप, नेमधारी का दामाद सहित कई अज्ञात लोग हैं.