18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से आपसी प्रेम बढ़ता है : डीसी

अखिल भारतीय कार्तिक उरांव फुटबॉल महाकुंभ का रंगारंग उदघाटन गुमला : पीएइ स्टेडियम में सोमवार से अखिल भारतीय कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट के महाकुंभ का रंगारंग उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि डीसी गौरी शंकर मिंज व जिंदल कंपनी के उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने स्व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर […]

अखिल भारतीय कार्तिक उरांव फुटबॉल महाकुंभ का रंगारंग उदघाटन
गुमला : पीएइ स्टेडियम में सोमवार से अखिल भारतीय कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट के महाकुंभ का रंगारंग उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि डीसी गौरी शंकर मिंज व जिंदल कंपनी के उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने स्व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
डीसी ने कहा कि कार्तिक उरांव झारखंड में आदिवासियों के मसीहा थे. उन्होंने आदिवासियों के हित में जो कार्य किया, वह सराहनीय है. उनके नाम पर टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है. खेल से सदभाव व प्रेम बढ़ता है. प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमें अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. कमेटी के अध्यक्ष अरुण उरांव ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने टीम व जिले का नाम रोशन कर सकता है. टूर्नामेंट में हारनेवाली टीमें निराश न हों, बल्कि परिश्रम करते रहे. सफलता अवश्य मिलेगी. कहा कि बच्चे पढ़ाई के अलावा खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर उज्जवल बना सकते हैं.
उदघाटन मैच संत डायग्‍नोसिस उवि गुमला बनाम मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कर मंच स्थल लाया गया. जहां बुके व बैच पहना कर उनका स्वागत किया गया. केजीवी गुमला की छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम में भरनो की नागपुरी कलाकार सुषमा नाग की टीम द्वारा नागपुरी गीत व नृत्य में दर्शकों का मन मोह लिया.
मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस हरदीप पी जनार्दन, पूर्व डीडीसी पुनई उरांव, प्रोफेसर एके सेन, बाघंबर ओहदार, चंद्रशेखर शाहदेव, बदरी गुलशन, जितेंद्र सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर राजेंद्र राम, मानिकचंद साहू, सुनील उरांव, भगवान राम दीक्षित, अक्षय कुमार, मो. आशिक अंसारी, मुरली मनोहर प्रसाद, राजेश तिवारी, प्रो बेरनार्ड मिंज, पंकज शर्मा, शंकर नायक, सकलदीप सिंह, नंदलाल विश्वकर्मा, चुमनू उरांव, गोविंदा टोप्पो, दीपनारायण उरांव, प्रो भूषण महतो, फिरोज आलम, मोहम्मद इम्तियाज, प्रदीप राम, भास्कर सिंह, लालकेश्वरनाथ लालू, मनोज चौधरी सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें