गुमला. भाकपा माले द्वारा 23 फरवरी से 12 मार्च तक देशव्यापी विशेष ग्रामसभा की शुरुआत आंजन पंचायत के चिरोडीह से की. अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरि बैगा ने की. विशेष ग्राम सभा के तहत भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून पर रोक लगाने, मनरेगा में कटौती रोकने एवं खाद्य सुरक्षा कानून में छेडछाड के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. माले के जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की भूमि अधिग्रहण संशोधन से कंपनियों व मुनाफाखोरों को लाभ होगा. जिसको लेकर पार्टी विशेष ग्रामसभा कर रोक के लिए राष्ट्रपति व लोकसभा के अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपेगी. 16 मार्च को दिल्ली के जन संसद में भाग लेने के लिए जिले से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान व पंचायत के प्रतिनिधियों से अपील की. मौके पर सुखदेव सिंह, बिरसाय बैगा, जयंती देवी, सुकरा बैगा, विपता मुंडा, शंकर बैगा, फुदा बैगा, प्रकाश बैगा, लाल बहादुर मुंडा, मंगरा मुंडा, सेतिंग देवी, बिरसी देवी, हिमा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
भूमि अधिग्रहण के विरोध में विशेष ग्रामसभा
गुमला. भाकपा माले द्वारा 23 फरवरी से 12 मार्च तक देशव्यापी विशेष ग्रामसभा की शुरुआत आंजन पंचायत के चिरोडीह से की. अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरि बैगा ने की. विशेष ग्राम सभा के तहत भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून पर रोक लगाने, मनरेगा में कटौती रोकने एवं खाद्य सुरक्षा कानून में छेडछाड के खिलाफ आंदोलन की रणनीति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement