18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या या आत्महत्या!

स्टेडियम में झंडोत्तोलन स्थल से रस्सी में झूलता युवक का शव मिला गुमला : शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला से विजय कुमार उपाध्याय (35 वर्ष) का शव रस्सी से लटका मिला. झंडोत्तोलन स्थल पर शव लटका हुआ था. शव मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने आनन फानन में शव […]

स्टेडियम में झंडोत्तोलन स्थल से रस्सी में झूलता युवक का शव मिला
गुमला : शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला से विजय कुमार उपाध्याय (35 वर्ष) का शव रस्सी से लटका मिला. झंडोत्तोलन स्थल पर शव लटका हुआ था.
शव मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने आनन फानन में शव को उतार कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है. वहीं पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अगर हत्या की पुष्टि होती है तो यूडी केस हत्या में कन्वर्ट हो जायेगा. विजय की हत्या हुई है या आत्महत्या. इसका अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह को स्टेडियम में दौड़ने पहुंचे लोगों ने शव को लटकते देखा. यह बात पूरे गुमला में फैल गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को उतारा. परिजनों को सूचना मिली तो छोटा भाई संजय कुमार सबसे पहले पहुंचा. उसने बताया कि विजय आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी हत्या करके शव को रस्सी में लटका कर आत्महत्या दिखाया जा रहा है. रात को विजय घर से निकला था, इसके बाद नहीं लौटा.
सुबह को उसका शव मिला. मृतक के दोस्त सुरेश केशरी ने बताया विजय की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह मिलनसार था. रात को वह उसके साथ ही था. फिर घर गया. सुबह को पता चला कि उसका शव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें