21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में वृद्धों के बीच आज से होगा कंबल वितरण

गुमला : गुमला प्रखंड के विभिन्न पंचायत व गांवों से मंगलवार को कंबल लेने के लिए सदर प्रखंड मुख्यालय गुमला पहुंचे सैकड़ों वृद्धों को कंबल लिये बिना ही वापस लौटना पड़ा. इस दौरान कई वृद्ध उपायुक्त कार्यालय भी कंबल के लिए गुहार लगाने पहुंचे. लेकिन उपायुक्त के वीडियो कॉन्फ्रेंस में होने के कारण वृद्ध उनसे […]

गुमला : गुमला प्रखंड के विभिन्न पंचायत व गांवों से मंगलवार को कंबल लेने के लिए सदर प्रखंड मुख्यालय गुमला पहुंचे सैकड़ों वृद्धों को कंबल लिये बिना ही वापस लौटना पड़ा.
इस दौरान कई वृद्ध उपायुक्त कार्यालय भी कंबल के लिए गुहार लगाने पहुंचे. लेकिन उपायुक्त के वीडियो कॉन्फ्रेंस में होने के कारण वृद्ध उनसे नहीं मिल सके. ज्ञात हो कि गत दिनों जिला से अंचल को 350 कंबल उपलब्ध कराया गया था.
गत वर्ष का लगभग 100 कंबल अंचल में पहले से उपलब्ध था. जिसे निर्धन व असहाय वृद्धों के बीच अंचल प्रशासन ने वितरण कर दिया. इसके बाद भी कंबल लेने के लिए विभिन्न गांवों से वृद्धों का आना जारी रहा. जिसे देख अंचल प्रशासन ने जिला प्रशासन से पुन: कंबल की मांग की.
सीओ ने कहा कि सात जनवरी से पंचायत स्तर पर ही कंबल का वितरण किया जायेगा. इस बार 816 कंबल उपलब्ध कराया गया है. गुमला प्रखंड में कुल 25 पंचायत है. वितरण के लिए सभी पंचायतों को 32-32 कंबल उपलब्ध कराया जायेगा. सात जनवरी को पुग्गू, अरमई, अंबोवा, मुरकुंडा, कलिगा, आठ जनवरी को असनी, नवाडीह, बसुआ, टोटो, खरका, कोटाम, कतरी, नौ जनवरी को खोरा, कुम्हरिया, सिलाफारी, कसिरा, कुलाबीरा, फोरी, 10 जनवरी को करौंदी, फसिया, वृंदा, असनी तथा 12 जनवरी को आंजन, घटगांव व डुमरडीह पंचायत में अंचल कर्मी, मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में वितरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें