18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूले नहीं समा रहा है गुमला

* डॉ तनु प्रिया ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में 18 वां रैंक प्राप्त किया।। ओमप्रकाश/ जौली ।। गुमला : एलआइसी गुमला के सीनियर ब्रांच मैनेजर विमल किशोर की पुत्री डॉ तनु प्रिया ने सिविल सर्विसेज 2012 की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर में 18 वां रैंक प्राप्त कर गुमला जिले का नाम रोशन किया है. […]

* डॉ तनु प्रिया ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में 18 वां रैंक प्राप्त किया
।। ओमप्रकाश/ जौली ।।
गुमला : एलआइसी गुमला के सीनियर ब्रांच मैनेजर विमल किशोर की पुत्री डॉ तनु प्रिया ने सिविल सर्विसेज 2012 की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर में 18 वां रैंक प्राप्त कर गुमला जिले का नाम रोशन किया है. माता रूना किशोर गृहिणी है.

डॉ तनु प्रिया की प्रारंभिक शिक्षा आरपीएस विद्यालय पटना में हुई थी. मैट्रिक की परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, खगौल से पूरी की. इसके बाद गर्वमेंट डेंटल कॉलेज पीजीआइएमएस, रोहतक हरियाणा से डेंटल की डिग्री प्राप्त की. वर्तमान में रोहतक हरियाणा में रहकर ही डेंटल चिकित्सक के रूप में कार्य कर रही हैं.

डॉ तनु प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अपने दोस्तों के साथ पूरे परिवार को दिया है. कुमारी प्रिया ने बताया कि उनके पिता का बचपन का सपना था कि वे आइएएस बनें. उसका यह सपना साकार हुआ है. उनकी सफलता में उनके पिता विमल किशोर की अहम भूमिका निभायी है. डॉ प्रिया ने बताया कि आइएएस की परीक्षा में उनका विषय राजनीति शास्‍त्र व समाज शास्‍त्र था. उन्होंने गुमला के विद्यार्थियों को अपने संदेश में कहा कि विद्यार्थी किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए पूरे मन से पढ़ाई करें. सफलता अवश्य मिलेगी. विद्यार्थी पूरी लगन व निष्ठा से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयारी करेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी.

डॉ प्रिया ने कहा कि जैसे ही मुझे परिणाम की जानकारी हुई, तो मैं बहुत खुश हुई. मुझे लग रहा था कि मेरा रिजल्ट अच्छा होगा. इधर सिविल सर्विसेज परीक्षा 2012 में गुमला एलआइसी ब्रांच मैनेजर विमल किशोर की पुत्री की सफलता की खबर मिलते ही विधायक कमलेश उरांव एलआइसी कार्यालय, गुमला पहुंचे. विधायक कमलेश उरांव ने सफलता प्राप्त करने वाली डॉ तनु प्रिया व पिता विमल किशोर को बधाई दी.

विधायक ने कहा कि गुमला जिला आदिवासी बहुल जिला होने के बावजूद प्रतिभा का धनी है. इसका उदाहरण है कि गुमला जिला में हर क्षेत्र में यहां के बच्चों ने नाम रोशन किया है. एलआइसी ब्रांच मैनेजर की पुत्री ने प्रथम चरण में सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. यह काफी हर्षदायक है. विधायक ने डॉ तनु प्रिया व परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देता हूं. एलआइसी गुमला व उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया था.

बधाई देने वालों में भरनो भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल गुप्ता, मो परवेज, प्रभात रंजन, रतन लाल तिगडेवाल, बीके आदर,अजय गुप्ता, विनय प्रकाश मिंज, उमेश उरांव, श्रमन तिग्गा सहित सभी एलआइसी कर्मी व परिचित शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें