चैनपुर: परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य फिलमोन कुजूर के पोते हीरा कुजूर(12) अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर रविवार को 11 बजे अपने घर पहुंच गया. उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम चार बजे से हीरा लापता हो गया था.
हीरा के अपहरण की जानकारी रविवार की सुबह हीरा के फोन से मिली. लापता होने पर परिवारवाले उसकी खोजबीन कर रहे थे. रात में हीरा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह पीछा छुड़ा कर भाग निकाला. रविवार की सुबह वह अपने दादा फिलमोन के मोबाइल पर संपर्क कर दो मिनट का बात की. जिसमें हीरा ने दादा से कहा कि मुझे तीन लोग घर से उठा कर ले गये थे.
मैं किसी तरह उनके चंगुल से मुक्त होकर भाग निकला हूं. जंगल में छुपे हंै. बहुत ठंड लग रही है. दादा हमें लेने के लिए आओ. जगह बताने से पूर्व उसका मोबाइल ऑफ हो गया. हीरा के फोन के बाद अपहरण की सूचना चैनपुर थाना को दी गयी. मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू हो गयी थी. इसी क्रम में हीरा 11 बजे दिन में रविवार को घर पहुंच गया. पुलिस ने हीरा से पूछताछ कर अपहरणकर्ताओं का पता लगाने का प्रयास कर रही है.