गुमला : गुमला शहर के हरिजन मुहल्ला की एक लड़की को दलालों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया है. इस संबंध में उसकी मां सुनीता देवी ने गुमला सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली में लड़की कहां है, इसका पता करने के लिए दिल्ली पुलिस से सहयोग लिया जायेगा. दर्ज प्राथमिकी में सुनीता ने कहा है कि वह कबाड़ी चुन कर अपने परिवार का जीविका चलाती है. क्योंकि उसके पति महेंद्र राम का निधन हो गया है. उसने कहा कि उसके घर में कुछ लोग आये थे और पैसा कमाने की बात कह कर उसकी बेटी को ले गये. अगस्त माह को घर से निकली है. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है.