18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या के आरोपी को उम्रकैद की सजा

गुमला के मीरा हमीद की बेटी फरहा नाज की दहेज को लेकर 2011 में हत्या कर दी गयी थी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के मीरा हमीद की बेटी फराह नाज को दहेज को लेकर मारनेवाले उसके पति गढ़वा जिला के चिनियां प्रखंड निवासी मोजिबुल्ला को उम्रकैद की सजा दी गयी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम माया […]

गुमला के मीरा हमीद की बेटी फरहा नाज की दहेज को लेकर 2011 में हत्या कर दी गयी थी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के मीरा हमीद की बेटी फराह नाज को दहेज को लेकर मारनेवाले उसके पति गढ़वा जिला के चिनियां प्रखंड निवासी मोजिबुल्ला को उम्रकैद की सजा दी गयी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम माया शंकर राय ने 21 दिसंबर को मामले की सुनवाई की. जिसमें आरोपी को दोषी पाते हुए भादवि की धारा 304 बी के तहत उम्रकैद की सजा दी गयी. इधर आरोपी को उम्रकैद की सजा होने से मृतका के पिता मीरा हमीद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी को सजा मिल गयी. यह मेरे व उसके दो बच्चों के लिए खुशी का समय है. यहां बता दें कि फराह नाज व मोजिबुल्ल की शादी वर्ष 2007 के 23 मई को मुसलिम रीति-रिवाज के साथ हुआ था. परंतु शादी के कुछ माह बाद ही मोजिबुल्ला दहेज की मांग करने लगा था. आये दिन मारपीट करता था. पति की मांग को जब फराह पूरा नहीं कर सकी, तो एक नवंबर 2011 को उसे जिंदा जला दिया गया. जिससे वह 80 प्रतिशत जल गयी थी. इस मामले को लेकर दो नवंबर 2011 को मीरा हमीद ने थाने में आरोपी मोजिबुल्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. परंतु इलाज के क्रम में गंभीर रूप से जली फराह ने 12 नवंबर 2011 को रांची में दम तोड़ दी. फराह की मौत के बाद उसके दो बेटे अपने दादा के साथ गुमला में रह रहे हैं. फराह को जब जलाया गया तो मामला काफी गरम हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें