बालू उठाव के चालान की मांग को लेकर ट्रैक्टर ऑनर ने अपनाया कड़ा रूखचालान मिलने के बाद ही ट्रैक्टर ऑनर घाटों से बालू उठाव करेंगे19 गुम 4 में बैठक करते ट्रैक्टर मालिक.प्रतिनिधि, गुमलाट्रैक्टर एसोसिएशन गुमला की बैठक शुक्रवार को रौनियार भवन में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू ने की. बैठक में बालू उठाव पर चर्चा की गयी. साथ ही निर्णय लिया गया कि जब तक प्रशासन द्वारा बालू ढुलाई करने का चालान नहीं देती है, तब तक बालू ढुलाई बंद रहेगी. ट्रैक्टर मालिकों ने चालान की मांग को लेकर 20 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गुमला उग्रवाद प्रभावित जिला है. पहले से यहां कोई काम नहीं है. गाड़ी बंद होने से टैक्स का भुगतान, इंश्योरेंस, चालक व मजदूरी का मानदेय देने में परेशानी होगी. वाहन सामग्री का दाम भी बढ़ गया है. बैठक के बाद ट्रैक्टर मालिक डीसी से मिल कर ज्ञापन सौंपे हैं. जिसमें कहा है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो 20 दिसंबर से शुरू आंदोलन आगे भी बढ़ सकता है. विकास के काम प्रभावित होने पर इसकी जवाब देही प्रशासन की होगी. बैठक में चंद्रनाथ प्रसाद, सुनील महतो, सुखराम लोहरा, प्रहलाद साहू, धृतकेश्वर साहू, बी सिंह, बी यादव, सी साहू, रामावतार साहू, निरंजन प्रसाद, निरंजन खलखो, सुजीत साहू, पारसनाथ साहू, शंकर साहू, अनिल जायसवाल, संजय साहू, बिरस साहू, फुलचंद उरांव, अर्जुन, रमेश साहू, जगेंद्र साहू सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
150 ट्रैक्टर मालिक आज से हड़ताल करेंगे : दिलीप
बालू उठाव के चालान की मांग को लेकर ट्रैक्टर ऑनर ने अपनाया कड़ा रूखचालान मिलने के बाद ही ट्रैक्टर ऑनर घाटों से बालू उठाव करेंगे19 गुम 4 में बैठक करते ट्रैक्टर मालिक.प्रतिनिधि, गुमलाट्रैक्टर एसोसिएशन गुमला की बैठक शुक्रवार को रौनियार भवन में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू ने की. बैठक में बालू उठाव पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement