17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा की कमी दूर करें : उपायुक्त

गुमला : डीसी गौरीशंकर मिंज ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ में स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार बीके थापर व राज्य कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पा मारिया बेक थी. डीसी ने अस्पताल की समस्या व जीवन रक्षक दवाओं की कमी की जानकारी ली. डीसी ने सीएस से पूछा कि आखिर दवा क्यों कम है. उन्होंने […]

गुमला : डीसी गौरीशंकर मिंज ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ में स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार बीके थापर व राज्य कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पा मारिया बेक थी. डीसी ने अस्पताल की समस्या व जीवन रक्षक दवाओं की कमी की जानकारी ली. डीसी ने सीएस से पूछा कि आखिर दवा क्यों कम है.
उन्होंने दवाओं की कमी को दूर करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 13 नवंबर को मरीजों की समस्या को देखते हुए अस्पताल की समस्या व जीवन रक्षक दवा की कमी का समाचार प्रकाशित किया था.
इसके बाद डीसी ने अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शिशु वार्ड, एमटीसी केंद्र, पैथोलॉजी का भ्रमण कर जानकारी ली. महिला व पुरुष वार्ड में मरीजों ने डीसी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत निर्गत किये गये स्वास्थ्य कार्ड से कोई लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. साथ ही अस्पताल में दवा, डिस्पोजल सीरींज, स्लाइन सहित अन्य बेसिक सेवा के नहीं होने की शिकायत की. इस पर डीसी ने सीएस एलएनपी बाड़ा से पूछताछ की.
सीएस ने डीसी को फं ड नहीं होने की शिकायत की. डीसी ने कहा कि अस्पताल में बेसिक दवाओं का नहीं होना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. अस्पताल में सफाई व्यवस्था में संतोष प्रकट किया. दवाओं के अभाव के संबंध में कहा कि समय पर पैसे का आवंटन नहीं होने के कारण दवाओं का अभाव है. मैं स्वास्थ्य विभाग से पत्रचार व बातचीत कर शीघ्र निराकरण का प्रयास करूंगा.
वहीं स्मार्ट कार्ड के संबंध में कहा कि मैं स्वास्थ्य कार्ड वाली इंश्योरेंस कंपनी के साथ बैठक करूंगा व दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करूंगा. सलाहकार थापर ने कहा कि झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से पैसा मंगाने में कुछ कमियां रख दी. पैसा रिलीज होकर झारखंड आ गया है. लेकिन कार्यप्रणाली में लापरवाही की वजह से अभी तक पैसा ग्रास रूट में नहीं पहुंच पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें