डुमरी(गुमला) : प्रखंड स्थित चिरैया ग्राम में आपसी विवाद को लेकर पति पत्नी के बीच मारपीट में पत्नी सिसिलिया तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र डुमरी में चल रहा है.
सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें लगी है. पीड़िता सिसिलिया ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे पानी लाने जा रही थी. पानी लाने के क्रम में पति अनिल तिग्गा ने लाठी से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.