पालकोट : पालकोट थाना स्थित नाथपुर पंचायत के उपमुखिया दिनेश्वरी देवी के पति नीलांबर साहू की हत्या के आरोपी पीएलएफआइ के उग्रवादी मो महमुद खान को पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है.
उल्लेखनीय है कि लेवी नहीं देने की खातिर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर परमेश्वर गोप के दस्ते ने 24 मार्च को नीलांबर साहू की हत्या उसके घर डहुडाड़ गांव के पास कर दी थी. गिरफ्तार आरोपी ने कहा है कि इस हत्या कांड में परमेश्वर गोप सहित 12 लोग शामिल थे.
इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो ने कहा कि महमुद खान ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल करते हुए हत्या में शामिल अन्य सदस्यों के नाम व पता भी बताया है. परमेश्वर गोप ने नौ माह पूर्व नाथपुर पंचायत के जिप सदस्य कलावती देवी की भी हत्या की थी, तब से फरार है.