गुमला : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जिला गुमला की बैठक एसएस प्लस टू उवि गुमला के प्रागंण में हुई. बैठक में कपिलदेव राय ने कहा कि गुमला जिले में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति में पारा शिक्षकों को प्राथमिकता मिले.
गुमला जिले के पारा शिक्षकों की नियुक्ति के बाद जो सीटें बचेंगी, उसी के आधार पर अन्य जिलों से नियुक्ति लें. राजकुमार गुप्ता ने कहा कि जो पारा शिक्षक, शिक्षिकाएं पात्रता परीक्षा में पास कर गयी हैं, उन्हें जिला मुख्यालय में सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया चालू की जाये.
बागेश्वर प्रजापति ने कहा कि गुमला जिले में ओबीसी के लिए एक भी पद सृजित नहीं किया गया है.इस स्थिति में उनकी नियुक्ति जिले में नहीं हो सकती है. अत: पारा शिक्षक संघ सरकार से मांग करती है कि जो भी पारा शिक्षक पास कर गये है उनकी सीधी नियुक्ति की जाये.
इस मौके पर रामदेव गोप, राजकुमार, निलेश कुमार मिश्र, कृष्ण लोहरा, तनवीर आलम, हिरोज कुमार, हरिहर उरांव,अनिल कुमार, शीला कुमारी,नीलिमा कुमारी, इंदेश्वरी लकडा, प्रमिला कुमारी,उर्मिला कुमारी, सुनिता कुमारी सहित दर्जन भर पारा शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.