27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती

भरनो : जिले के मॉडल स्वास्थ्य केंद्र भरनो परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान करंज गांव निवासी दिनेश प्रसाद जयसवाल ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंज में पांच स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत हैं. इसमें एएनएम जसीनता बाड़ा को छोड़ चार अन्य स्वास्थ्यकर्मी विगत चार माह से […]

भरनो : जिले के मॉडल स्वास्थ्य केंद्र भरनो परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान करंज गांव निवासी दिनेश प्रसाद जयसवाल ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंज में पांच स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत हैं.

इसमें एएनएम जसीनता बाड़ा को छोड़ चार अन्य स्वास्थ्यकर्मी विगत चार माह से गायब थे. इसकी शिकायत करने के बाद कार्रवाई नहीं हुई और उन्होंने चार माह की हाजिरी बना ली. करंज स्वास्थ्य केंद्र में सोलर लाइट दिया गया है पर अब तक नहीं लगाया गया है.

रात्रि में टॉर्च के सहारे करंज स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराया जाता है. करंज गांव निवासी सरिता देवी ने कहा कि प्रसव के लिए गांव की सहिया विनीता सोरेंग ढ़ाई सौ रुपये वाहन के नाम पर लेती हैं. इससे पूर्व सिविल सर्जन डा एलएनपी बाड़ा ने कहा कि पूरे जिले में प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोग स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव के साथ शिकायत कर सकते हैं.

सुझाव मिलने पर सुधार किया जायेगा और शिकायत मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित इस जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से जननी शिशु सुरक्षा, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, टीकाकरण, मलेरिया जैसे कार्यक्रमों की समस्या पर जन सुनवाई की गयी.

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम व सहिया अपने कार्य के प्रति सजग रहें. शिकायत का मौका नहीं आने दें. सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ ग्रामीणों को तब ही मिल सकता है. इसके लिए जन सहयोग की आवश्यकता भी है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मदद के लिए आगे आना होगा.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेश शरण ने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत व समस्या की जानकारी सीधे मुझे दें. मौके पर एसीएमओ जेपी सांगा, डीआईओ डा आरबी चौधरी, डीपीएम, समरेश सिंह, जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम पदा, कार्यक्रम पदा रविंद्र कुमार, रीतिका कुमारी, अख्तर खान, कारी राम महली, मुखिया जेरोम खडिया, एएनएम, सहिया सहित कई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें