झामुमो का गुमला में दो स्थानीय करमडीपा एरोड्राम व ढिढौली में चुनावी सभा 16 गुम 18 में संबोधित करते सीएम हेमंत16 गुम 19 में संबोधित करते भूषण तिर्की16 गुम 21 में चुनावी सभा में उमड़ी लोगप्रतिनिधि, गुमलाझामुमो ने रविवार को गुमला में दो स्थानों पर करमडीपा एरोड्राम व ढिढौली में चुनावी सभा किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से पहुंचे. साथ में स्व तिलेश्वर साहू की पत्नी सह बरही प्रत्याशी साबी देवी साहू उपस्थित थीं. एरोड्राम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में अस्मिता व मान-सम्मान की लड़ाई है. जनता इस बार नारा व भाषण पर न जायें. कड़ा निर्णय लें. भाजपा शुरू से ही सब्जबाग दिखा कर वोट लेती रही है. परंतु वोट लेने के बाद जनता के लिए काम नहीं की. गुमला विस में भाजपा के विधायक कमलेश उरांव हैं. परंतु इस बार उसे टिकट नहीं मिला. भाजपा ने उसके साथ धोखा किया. कमलेश के स्थान पर एक नया चेहरा लाया है. इससे स्पष्ट है, भाजपा सिर्फ चेहरे पर राजनीति करती है. उसका कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने छिन कर राज्य का शासन लिया और डंके की चोट पर 14 महीने राज्य के विकास के लिए काम किया. इस बार जनता पूर्ण बहुमत दें, जिससे राज्य का चहंुमूखी विकास कर सकें. राष्ट्रीय पार्टियों को खदेड़ने की जरूरत : भूषणगुमला विस के प्रत्याशी भूषण तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के युवा सीएम हैं. 14 माह के कार्यकाल में उन्होंने राज्य के लिए कई काम किया. कुछ काम अधूरे हैं, जिसे पूरा करना है. झामुमो शुरू से ही आदिवासी व मूलवासी की बात करते आयी है. कॉरपोरेट जगत के लोग शुरू से ही झारखंड की जल, जंगल व जमीन को लूटने के इरादे से यहां शासन करने का प्रयास करते रहे हैं. परंतु झामुमो जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए अकेले खड़ा है. इस बार राष्ट्रीय पार्टियों को राज्य से खदेड़ने की जरूरत है. जनता अपना वोट देकर झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनायें.पति की मौत के बाद झामुमो ने दुख में साथ दिया : साबीस्व तिलेश्वर साहू की पत्नी साबी साहू ने कहा कि मेरे पति की हत्या कर दी गयी. परंतु राज्य के किसी राजनीतिक पार्टी ने साथ नहीं दिया. दुख की घड़ी में झामुमो आगे आया. मुझे बरही से टिकट दिया है. गुमला की जनता से अनुरोध है कि भूषण तिर्की को तीर धनुष में वोट देकर विजयी बनायें. ताकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में सरकार बन सके. बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष सलीम टोप्पो ने कहा कि अगर इस क्षेत्र का कोई विकास कर सकता है तो वह भूषण तिर्की है. भाजपा ने गुमला को खोखला कर दिया है. इसका जवाब देने का समय आ गया है. सभा को बीबी मिश्रा, अशोक मिश्रा, महमूद आलम ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन रंजीत सिंह सरदार ने किया.सभा में मौजूद प्रमुख लोगों के नामसिसई प्रत्याशी जिग्गा सुसारन होरो, सलीम टोप्पो, रंजन तिर्की, मोहम्मद कलन, हरिओम साहू, मुसलिम, लड्डन, अनवर, दीपू ठाकुर, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, सविता देवी, कुमूदनी देवी सहित कई लोग थे. सभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ थी. वहीं ढिढौली में आयोजित सभा में बिशुनपुर प्रत्याशी चमरा लिंडा के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड :4::::: सब्जबाग दिखाकर वोट मांगती है भाजपा : हेमंत
झामुमो का गुमला में दो स्थानीय करमडीपा एरोड्राम व ढिढौली में चुनावी सभा 16 गुम 18 में संबोधित करते सीएम हेमंत16 गुम 19 में संबोधित करते भूषण तिर्की16 गुम 21 में चुनावी सभा में उमड़ी लोगप्रतिनिधि, गुमलाझामुमो ने रविवार को गुमला में दो स्थानों पर करमडीपा एरोड्राम व ढिढौली में चुनावी सभा किया. मुख्यमंत्री हेमंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement