गुमला : सदर थाना क्षेत्र के कुल्ही ग्राम निवासी संजय उरांव (26) की मौत शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार संजय उरांव मोटरसाइकिल से ससुराल खोरा से कुल्ही आया था. कुल्ही से वापस लौटने के क्रम में खटंगा डांढ़टोली के समीप ट्रैक्टर ने धक्का मार देने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
गुमला पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.