21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ:8:: अरविंद व नकुल का दस्ता घिरा

13 गुम 11 में कुमाड़ी जंगल जहां मुठभेड़ चल रही है13 गुम 12 में कुमाड़ी जंगल में आगे बढ़ती पुलिस13 गुम 14 में बनालात पिकेट में मोरचा संभाले जवान13 गुम 15 में दूरबीन से नजर गड़ाये पुलिस जवानप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस व भाकपा माओवादियों के बीच दो-दो हाथ होने की जो आशंका व्यक्त […]

13 गुम 11 में कुमाड़ी जंगल जहां मुठभेड़ चल रही है13 गुम 12 में कुमाड़ी जंगल में आगे बढ़ती पुलिस13 गुम 14 में बनालात पिकेट में मोरचा संभाले जवान13 गुम 15 में दूरबीन से नजर गड़ाये पुलिस जवानप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस व भाकपा माओवादियों के बीच दो-दो हाथ होने की जो आशंका व्यक्त की जा रही थी. आखिर वही हुआ. बिशुनपुर प्रखंड के कुमाड़ी जंगल में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. सुबह पांच बजे से शुरू मुठभेड़ देर शाम तक (समाचार लिखे जाने तक) जारी था. कुमाड़ी जंगल में नकुल यादव का दस्ता है. जिस स्थान पर माओवादी हैं, वह पहाड़ के ऊपर का इलाका है और सेफ जोन है. परंतु इस बार पुलिस माओवादियों के नजदीक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. धीरे-धीरे पुलिस आगे बढ़ रही है. पुलिस जिस रणनीति से आगे बढ़ रही है. नकुल का दस्ता पूरी तरह घिर गया है. अभी तक के मुठभेड़ में कोबरा 30 का एक जवान घायल हुआ है. कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं है. परंतु पुलिस सूत्रों की माने तो तीन नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो गये हैं. इस मुठभेड़ के बाद सबसे ज्यादा कुमाड़ी गांव के लोग डरे हुए हैं. नकुल के साथ अरविंद जी के होने की सूचनाबिशुनपुर पुलिस के अनुसार कुमाड़ी में अभी कुछ दिन पहले ही नकुल यादव के दस्ते के साथ अरविंद जी का भी दस्ता आकर मिल गया है. अरविंद जी भी वहां है. वे लोग विस चुनाव को बाधित करने के मकसद से जमे हुए हैं. परंतु पुलिस के छापामारी अभियान पर गांव में घुसने से मुठभेड़ शुरू हो गयी. पुलिस की ओर से एएसपी पवन कुमार सिंह पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. वे मुठभेड़ स्थल पर जमे हुए हैं. भाकपा माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है. एक जवान घायल है. उसे रांची भेज दिया है. पुलिस बड़ा ऑपरेशन चला रही है. बड़ी सफलता मिलेगी.भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें