1 गुम 19 में पारंपरिक हथियार से लैस होकर अभियान चलाती महिलाएंप्रतिनिधि गुमला. नशा मुक्ति अभियान के तहत चेटर की महिलाओं व महिला मंडल सदस्यों ने शनिवार को नशा उन्मूलन अभियान चलाया. नेतृत्व जगमनी लकड़ा ने की. चेटर अखड़ा के समीप बैठक कर पंचायत को नशा उन्मूलन बनाने का संकल्प लिया. वहीं शराब बनानेवालों पर पांच हजार रुपया व पीनेवालों पर एक हजार रुपया जुर्माना लगाने का निर्णय लिया. महिला मंडल की सदस्य पारंपरिक हथियार लाठी, डंडे से लैस होकर तेलगांव पंचायत के चाहा, कुंबाटोली, करमटोली, बड़ाइक मुहल्ला व फुलवार टोली में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पहुंची. उपरोक्त गांवों में जाकर शराब विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए शराब बनाने के लिए मना किया. साथ ही पीनेवालों के चेतावनी देकर छोड़ दिया. महिलाओं ने कहा कि शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर पांच हजार एक रुपये जुर्माना देने की चेतावनी भी दी. अभियान का नेतृत्व कर रही जगमनी लकड़ा ने कहा कि नशा से गांव के हर व्यक्ति प्रभावित है. इससे कोई भी परिवार अछूता नहीं है. गांव के पुरुष तो पुरुष युवा वर्ग भी इससे अछूता नहीं रह गया है. युवा पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर नशा के आदि हो गये हैं. वे स्कूल भी नहीं जाते हैं और शराब के नशे में डूबे रहते हैं. इस कारण महिलाएं तंग आकर अभियान की शुरुआत की है. मौके पर सुशीला किंडो, सरिता लकड़ा, करूणा कुजूर, मुन्नी खलखो, ललिता देवी, उषा देवी, बेबी देवी, सावित्री देवी, खुशबू कुमारी, बंदी उराइंन, बियारी उराइंन, यमुना उराइंन, राजमनी उराइंन, कुवांरी उराइंन, अमृता उराइंन, तेतरी बाड़ा सहित विकास,जागृति, एकता, उन्नति व उत्थान महिला मंडल की महिला सदस्य उपस्थित थीं.
BREAKING NEWS
:::6::: नशापान को जड़ से मिटाने का संकल्प लें : जगमनी लकड़ा
1 गुम 19 में पारंपरिक हथियार से लैस होकर अभियान चलाती महिलाएंप्रतिनिधि गुमला. नशा मुक्ति अभियान के तहत चेटर की महिलाओं व महिला मंडल सदस्यों ने शनिवार को नशा उन्मूलन अभियान चलाया. नेतृत्व जगमनी लकड़ा ने की. चेटर अखड़ा के समीप बैठक कर पंचायत को नशा उन्मूलन बनाने का संकल्प लिया. वहीं शराब बनानेवालों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement