18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी…लीड-4 छठ गीत से भक्तिमय हुआ माहौल

नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आजजोर शोर से चल रही है छठ तालाब की सफाईभक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र हुआ भक्मिय27 गुम 18 में भरनो में तालाब की सफाई करते लोग.27 गुम 19 में गुमला में शंकुतला देवी के नेतृत्व में तालाब की सफाई.27 गुम 20 में चैनपुर में घाट का निरीक्षण […]

नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आजजोर शोर से चल रही है छठ तालाब की सफाईभक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र हुआ भक्मिय27 गुम 18 में भरनो में तालाब की सफाई करते लोग.27 गुम 19 में गुमला में शंकुतला देवी के नेतृत्व में तालाब की सफाई.27 गुम 20 में चैनपुर में घाट का निरीक्षण करती एसडीओ.प्रतिनिधि, गुमलासोमवार को नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ शुरू हुआ. इससे गुमला का माहौल भक्तिमय हो गया है. मंगलवार को खरना है. खरना की तैयारी छठ व्रतियों ने शुरू कर दी है. चारों ओर छठ मइयां की गीत लोगों को लुभा रहे हैं. कहीं छठ घाट व तालाबों की सफाई, तो कहीं सजावट का दृश्य दिख रहा है. जिन घरों में छठ की पूजा हो रही हैं. उन घरों की सुंदरता बढ़ गयी है. सोमवार को भगवान भुवन भास्कर को चढ़ने वाली प्रसाद, दूध, फल, सूप, दौरा, केतारी की खरीदारी लोगों ने की. बुधवार को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य व गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ घाटों की साफ सफाई चल रही है. जिन सड़कों से छठ व्रती गुजरेंगे, उसकी भी सफाई हो रही है. भाजपा अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में वन तालाब व मुरली बगीचा तालाब में सफाई अभियान चलाया गया. उन्होंने नगर पंचायत से शहर की समुचित साफ सफाई की मांग की है. युवकों ने तालाब की सफाई कीचैनपुर/भरनो. भरनो प्रखंड में छठ पर्व को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. सोमवार को बाजार टांड़ स्थित तालाब की सफाई की गयी. अमित गुप्ता, सतीश केसरी, बिट्टू गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, मुखिया मुकेश उरांव के नेतृत्व में सफाई की गयी. इधर चैनपुर प्रखंड में एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी ने छठ तालाब व घाट का निरीक्षण कर साफ-सफाई की जानकारी ली. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से उचित साफ सफाई करने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें