36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लीड ::4::: ईमानदारी से कार्य करें

फ्लैग ::: बैठक.सभी थाना प्रभारियों के साथ एसपी ने की बैठकक्राइम मीटिंग में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने की रणनीति बनायी गयीउग्रवादियों व अपराधियों पर नकेल कसने की बनी योजनाएसपी भीमसेन टुटी ने सभी थाना प्रभारियों से क्राइम कंट्रोल पर ध्यान देने के लिए कहा20 गुम 5 में एसपी, डीएसपी, एसडीपीओप्रतिनिधि, गुमलाउग्रवादियों व अपराधियों की […]

फ्लैग ::: बैठक.सभी थाना प्रभारियों के साथ एसपी ने की बैठकक्राइम मीटिंग में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने की रणनीति बनायी गयीउग्रवादियों व अपराधियों पर नकेल कसने की बनी योजनाएसपी भीमसेन टुटी ने सभी थाना प्रभारियों से क्राइम कंट्रोल पर ध्यान देने के लिए कहा20 गुम 5 में एसपी, डीएसपी, एसडीपीओप्रतिनिधि, गुमलाउग्रवादियों व अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के सभी थाना की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलायेंगे. इसके लिए एसपी भीमसेन टुटी ने सभी 13 थाना के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. एसपी बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. इसमें कहीं न कहीं पुलिस की कमजोरी सामने आ रही है. उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानेदारों से पूरी ईमानदारी से काम करने के लिए कहा. कोई भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो. एसपी ने कहा कि सभी थानेदार आम जनता से तालमेल बैठा कर काम करें. क्योंकि जनता से तालमेल होगा, तो सूचनाएं तुरंत मिलेगी. इससे पुलिस को कोई कार्रवाई करने में आसानी होगी. काम में किसी भी प्रकार की कोताही ठीक नहीं है. बैठक में एएसपी पवन सिंह, गुमला एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, बसिया एसडीपीओ एजरा वोदरा, डीएसपी कैलाश करमाली, गुमला इंस्पेक्टर तेजनारायण सिंह, चैनपुर इंस्पेक्टर राम स्वरूप चौधरी, बसिया इंस्पेक्टर जे मुर्मू, रायडीह थानेदार राजीव रंजन, कामडारा चक्रवती राम, डुमरी के श्याम बिहारी मांझी, गुमला के अनिल शर्मा, सिसई के विद्या शंकर, भरनो के नित्यानंद महतो, जारी के सत्यम कुमार, घाघरा के पंकज कुमार सिंह, बिशुनपुर के मनीलाल राणा, पालकोट के रामाकांत तिवारी, बसिया के थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा मौजूद थे.जेल से छूटे क्रिमिनल पर नजर रखेंएसपी ने कहा है कि जो उग्रवादी व अपराधी जेल से छूटते हैं, उसपर नजर रखा जाये. ताकि उनके द्वारा क्या किया जा रहा है, इसका पता लग सके. पुलिस का मानना है कि जेल से छूटने वाले लोग सुधरने के बजाये पुन: अपराध करने लगते हैं. इसलिए कहीं कुछ भी सूचना मिले. उसपर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. पुराने केस का निष्पादन करने का निर्देशएसपी ने कहा कि अभी भी सभी थानों में कई पुराने केस लंबित हैं. थानेदार लंबित केसों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. वारंटियों को पकड़ कर जेल भेंजे. पुलिस गश्ती पर विशेष ध्यान देंएसपी ने सभी थानेदारों से अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि आये दिन शिकायत मिलती है कि गश्ती नहीं होती है. क्राइम कंट्रोल में पुलिस गश्ती की अहम् भूमिका होती है. इसलिए गश्ती पर सभी ध्यान दें.नया जन्म ले रहे अपराधी संगठनों पर नकेल कसेदेखा जा रहा है कि गुमला में पैसा उगाही के लिए कई अपराधी संगठन का जन्म हो रहा है. इसमें अधिकांश वैसे संगठन बन रहे हैं जो भाकपा माओवादी व पीएलएफआई से भागे हैं या फिर निकाले गये हैं. संगठन बनाते ही ये लोग पैसा उगाही के लिए रंगदारी व लेवी की मांग शुरू कर देते हैं. इसका उदाहरण अभी हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें