25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफारमर जला, आधा कुडू अंधेरे में

कुडू (लोहरदगा) : कुडू में पुराना तालाब के समीप लगा एक सौ केवीए का ट्रांसफारमर जल गया है. ट्रांसफारमर जलने से कुडू का आधा हिस्सा अंधेरे में है. सबसे ज्यादा प्रभाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दो बैंक एवं कुडू थाना पर पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन रक्षक दवाओं को रखना मुश्किल हो रहा […]

कुडू (लोहरदगा) : कुडू में पुराना तालाब के समीप लगा एक सौ केवीए का ट्रांसफारमर जल गया है. ट्रांसफारमर जलने से कुडू का आधा हिस्सा अंधेरे में है. सबसे ज्यादा प्रभाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दो बैंक एवं कुडू थाना पर पड़ रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन रक्षक दवाओं को रखना मुश्किल हो रहा है, तो बैंकों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. जेनेरेटर के शोर से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. विद्युत आधारित उद्योग धंधे चौपट हो गये हैं. होटल संचालकों को भारी परेशानी हो रही है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कुडू थाना में भी बिजली नहीं है. यहां निर्धारित मात्र में जेनेरेटर के लिए डीजल मिलता है.

डीजल को पूरे माह इस्तेमाल करने के लिए थाना में शाम सात बजे से देर रात्रि 11 से 12 बजे तक जेनेरेटर चलता है, फिर बंद कर दिया जाता है. थाना में तैनात अफसर मोमबत्ती की रोशनी में कागजी काम निबटाने को विवश हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो फ्रीजर हैं, जहां जीवन रक्षक दवा पोलियो ड्रॉप, नवजात बच्‍चे को लगाया जाने वाला खसरा टीका समेत कई इंजेक्शन, मरीजों को दिये जाने वाला जीवन रक्षक दवा रखा हुआ है.

जेनेरेटर से दोनों फ्रीजर को पर्याप्त मात्र में वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है. ऑपरेशन थियेटर अंधकार में डूब जा रहा है. सबसे दयनीय हालत प्रसव कक्ष का है. आधी रात तक भी जेनेरेटर नहीं चल रहा है. इससे गर्भवती महिलाओं, परिजनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हो रही है.

एक-दो दिनों में आयेगा ट्रांसफारमर : जेइ

विद्युत अवर प्रमंडल कुडू के कनीय अभियंता नरेंद्र मिंज ने बताया कि ट्रांसफारमर एक-दो दिनों में आ जायेगा. जले ट्रांसफारमर को रिपलेस करा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें