25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों ने दिनदहाड़े जेसीबी फूंकी, सड़क का काम कराया बंद

गुमला : गुमला के सोकराहातू घाटी में बुधवार को दिन के करीब चार बजे पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन में आग लगा दी. वहीं मौका देख तीन हाइवा को चालक कार्यस्थल से लेकर भाग गये. उग्रवादियों ने तीन चालकों से मोबाइल फोन भी लूट लिया. कई वाहनों पर […]

गुमला : गुमला के सोकराहातू घाटी में बुधवार को दिन के करीब चार बजे पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन में आग लगा दी. वहीं मौका देख तीन हाइवा को चालक कार्यस्थल से लेकर भाग गये. उग्रवादियों ने तीन चालकों से मोबाइल फोन भी लूट लिया.

कई वाहनों पर फायरिंग की. करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद उग्रवादी जंगल के रास्ते निकल भागे. उग्रवादियों के भय से 46 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का काम रूक गया है.

उग्रवादियों ने रास्ते में एक मोबाइल फोन फेंक दिया था. छापामारी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किया. वहीं कुछ विस्तर व कपड़ा भी मिला है. उग्रवादियों की धमकी के बाद कुरूमगढ़ से सोकराहातू घाटी तक 46 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 20 किमी लंबी सड़क का काम ठेकेदार ने बंद कर दिया है. यह काम कृष्णा कंस्ट्रक्शन करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें