दुर्जय पासवान
गुमला : पैसे दोगुने करने का दावा करनेवाली कोलकाता की रैंबो मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लि वर्ष 2018 में झारखंड, बिहार और कोलकाता के हजारों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गयी थी. गुमला जिले के भी 1000 से अधिक लोगों ने अपनी जमा-पूंजी के करीब 10 करोड़ रुपये इस चिटफंड कंपनी में लगाये थे. यह खुलासा सीबीआइ की शुरुआती जांच में हुआ है.
सीबीआइ के अधिकारियों के अनुसार रैंबो मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लि वर्ष 2016-2017 से इस क्षेत्र में सक्रिय थी. लोगों को ठगी का एहसास तब हुआ, जब कंपनी सितंबर 2018 में उनके पैसे लेकर फरार हो गयी. करोड़ों रुपये डूबने के बाद गुमला के कई लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. बाद में हाइकोर्ट के निर्देश पर जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया. रविवार को सीबीआइ के अधिकारी गुमला पहुंचे. चिटफंड कंपनी से गुमला के करीब 25 एजेंट जुड़े हुए थे.