18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों से धान की खरीदारी शुरू

गुमला : गुमला जिला में शुक्रवार से सरकारी स्तर पर निबंधित किसानों के धान खरीदारी का काम शुरू हो गया है. धान खरीदारी के लिए सदर प्रखंड गुमला सहित भरनो, सिसई, कामडारा, बसिया, पालकोट, डुमरी, चैनपुर, रायडीह, बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड के लैंपस में एक-एक धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र बनाया गया है. जारी प्रखंड में […]

गुमला : गुमला जिला में शुक्रवार से सरकारी स्तर पर निबंधित किसानों के धान खरीदारी का काम शुरू हो गया है. धान खरीदारी के लिए सदर प्रखंड गुमला सहित भरनो, सिसई, कामडारा, बसिया, पालकोट, डुमरी, चैनपुर, रायडीह, बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड के लैंपस में एक-एक धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र बनाया गया है. जारी प्रखंड में धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र नहीं बनाया गया है. जारी प्रखंड के किसान डुमरी प्रखंड के धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र में अपना धान बिक्री कर सकते हैं.

क्रय केंद्र में किसानों को प्रति क्विंटल पर दो हजार रुपये मिलेगा. 1815 रुपये धान का समर्थन मूल्य और 185 रुपये सरकार की ओर से मिलेगा. इस बार अनुमानित 348477.66 क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं धान अधिप्राप्ति के लिए शुक्रवार को सभी प्रखंडों (जारी प्रखंड को छोड़ कर) के लैंपस में धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया.
प्रति क्विंटल मिलेगा दो हजार रुपये : उपायुक्त : गुमला में उपायुक्त शशि रंजन ने गुमला शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित लैंपस में केंद्र का उद्घाटनकिया. मौके पर उपायुक्त ने धान बिक्री करने पहुंचे किसानों से बात की. साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) कुमोद से धान अधिप्राप्ति के बारे में जानकारी ली.
किसानों से खरीदे गये धान को रखने के लिए बनाये गये गोदाम का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि निबंधित किसान जिले के विभिन्न प्रखंडों के लैंपस में बनाये गये धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र में अपने धान की बिक्री कर सकते हैं. केंद्र में धान बिक्री करने वाले किसानों को समर्थन मूल्य के साथ सरकार की ओर से देय बोनस की राशि को मिला कर प्रति क्विंटल पर दो हजार रुपये दिये जायेंगे. उपायुक्त ने नये किसानों का भी निबंधन करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें