21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्पण पखवारा को सफल बनाने का आग्रह

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विभाग स्तरीय बैठक गुमला : सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विभाग स्तरीय बैठक हुई. विभाग निरीक्षक जय किशोर कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विद्या भारती द्वारा देश भर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय संचालित है, जहां शारीरिक […]

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विभाग स्तरीय बैठक

गुमला : सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विभाग स्तरीय बैठक हुई. विभाग निरीक्षक जय किशोर कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विद्या भारती द्वारा देश भर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय संचालित है, जहां शारीरिक योग, संगीत, संस्कृत, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा को अनिवार्य शिक्षा के रूप में लागू किया गया है.
वनवासी क्षेत्र में अनिवार्य आवश्यकताओं, शिक्षा एवं संस्कृति से वंचित समुदाय के बीच सेवा एवं संस्कृति के संवर्धन का व्रत विद्या भारती ने लिया है. इसी क्रम में प्रतिवर्ष 16 जनवरी से 31 जनवरी तक इस दिवस को समर्पण पखवारा दिवस के रूप में मनाया जाता है. विभाग निरीक्षक जय किशोर कुमार ने गुमला विभाग में संचालित शिशु विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य को समर्पण पखवारा को राष्ट्रीय कर्तव्य मानते हुए सफल बनाने का आग्रह किया.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार पाठक, प्रभारी प्रधानाचार्य राजवल्लभ शर्मा, भरनो शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य देव कुमार सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा के सुरेश चंद्र पांडेय, सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के रमेश कुमार उपाध्याय, अलमंडा शिशु विद्या मंदिर से प्रमोद पाठक, लांजी से बालकेश्वर साहू, लोहरदगा इंटर कॉलेज से उत्तम कुमार मुखर्जी, एकलव्य विद्या विद्यालय वसीयत से संजय कुमार सिंह, विशाल आनंद सिंह, कमरिया से प्रधानाचार्य साहू, देवाकी से प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्र सहित सारे प्रधानाचार्य उपस्थित थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें